view all

रोहित शर्मा की कप्तानी का मुरीद हो गया यह दिग्गज खिलाड़ी...

रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में किया है वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप

FP Staff

अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को पहले एशिया कप फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के शानदार शो के धवज वाहक बने रोहित शर्मा की कप्तानी ने वीवीएस लक्ष्मण को उनका मुरीद बना दिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया में लिखे अपने कॉलम में लक्ष्मण ने रोहितकी कप्तानी की जोरदार तारीफ की है.

लक्ष्मण ने लिखा है. ‘  मैं रोहित की कप्तानी से काफी प्रभावित हूं. वह किसी सैनिक की तरह से टी-20 में कप्तानी की जिम्मेदारी की निर्वहन रहे हैं. फील्ड पर वह रक्षात्मक होते हैं और उनकी योजना बेहद सटीक और कारगर  होती है. टीम की जरूरत के हिसाब से बैटिंग करते हैं. उन्होंने लखनऊ में टी-20 इंटरनैशल क्रिकेट में अपने करियर का चौथा शतक लगाया, वैसा प्रदर्शन वर्ल्ड क्रिकेट में बहुत कम देखने को मिलता है.’


लक्ष्मण भारतीय क्रिकेट के कोई पहले दिग्गज खिलाड़ी नहीं हैं जिन्होंने रोहित की कप्तानी की जमकर तारीफ की हो. इससे पहले पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भी रोहित की कप्तानी के कसीदे गढ़ चुके हैं. गावस्कर ने तो रोहित की कप्तानी की तुलना मशहूर कैरेबियाई कप्तान क्लाइव लॉयड की कप्तानी से भी की थी. उनका कहना था कि अगर कोई फील्डर कैच छोड़ भी दे तो भी रोहित अपनी भावनाओं पर काबू रखते हैं तो एक अच्छे कप्तान की निशानी है.