view all

क्या बृजेश पटेल को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष बनाने की बिछ रही है बिसात!

भारत के लिए 21 टेस्ट और 10 वनडे खेल चुके बृजेश पटेल पिछले 20 साल से क्रिकेट प्रशासन में एक्टिव हैं

FP Staff

दुनिया के सबसे रईस क्रिकेट बोर्ड बासीसीआई में इस वक्त सुप्रीम कोर्ट की बनाई प्रशासकों की समित यानी सीओए ने तमाम पदाधिकारियों को हाशिए पर धकेल दिया है. सीओए ने सुप्रीम कोर्ट से बोर्ड के दोबारा चुनाव कराने की भी गुजारिश की है. ऐसे में बोर्ड के नए अध्यक्ष को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. शनिवार को दिल्ली में बोर्ड के कुछ सदस्यों और पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के गुट के सदस्यो के बीच एक अनौपचारिक मीटिंग भी हुई.

इस मीटिंग में सीओए के बढ़ते दखल के बीच बोर्ड के पदाधिकारियों ने अपने अस्तित्व का बचाने की रणनीति पर तो चर्चा तो की ही साथ ही बोर्ड के टॉप लेवल के नए पदाधिकारियों को लेकर भी चर्चा की गई.


समाचार पत्र मुंबई मिरर के मुताबिक बोर्ड के नए अध्यक्ष के तौर पर श्रीनिवासन के गुट के लोग भारत के पूर्व बल्लेबाज और कर्नाटक के क्रिकेट प्रशासक  बृजेश पटेल के नाम पर आम सहमति बने की कोशिश कर रहे हैं.

करीब 20 साल से क्रिकेट प्रशासन में सक्रिय बृजेश पटेल को पहले जगमोहन डालमिया के गुट का करीबी माना जाता था लेकिन 2015 में वह एन श्रीनिवासन के गुट में शामिल हो गए.

65 साल के बृजेश पटेल, लोढ़ा कमेटी की द्वारा तय किए गए मानकों पर खरे उतरते हैं. माना जा रहा है कि अगर वह अपनी दावेदारी पेश करते हैं तो फिर एक और पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के गुट की ओर से राजीव शुक्ला भी दावेदारी पेश कर सकते हैं.