view all

ऑस्ट्रेलिया की इस बड़ी हार से क्यों टेंशन में आ गए हैं शेन वॉर्न...

बॉल टेंपरिंग की घटना के बाद ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग में आई गिरावट पर शेन वॉर्न के रेड अलर्ट

FP Staff

पाकिस्तान के खिलाफ हुई ऑस्ट्रेलिया के 373 रन की बड़ी हार ने उसके बड़े गेंदबाज रहे शेन वॉर्न के टेंशन में ला दिया है. अपनी फिरकी गेंदबाजी की दम पर टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट्स का आंकड़ा पार करने वाले शेन वॉर्न का मानना है कि कि यह ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी चिंता का सबब है.

वॉर्न की सबसे बड़ी चिंता कंगारू टीम की बल्लेबाजी को लेकर है. सीरीज में मिली हार के बाद उन्होंने इस बात पर फोसक करते हुए ट्वीट किया. वॉर्न ने अपनी ट्वीट में लिखा, ‘पाकिस्तान  को शानदार सीरीज जीत पर बधाई. वे इस जीत के हकदार हैं. सीरीज की चार में तीन पारियों में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी बेहद साधारण रही. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिय़ा की टीम जितने ओवर्स तक टिक पाई वह वाकई चिंता का विषय है. साथ जिस तरह बल्लेबाज ऑउट हुए वही भी..चिंता करने का वक्त आ गया है.’


 

शेन वॉर्न की इस ट्वीट से साफ है कि बॉल टेंपरिंग की घटना के के बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर लगी 12-12 महीनों की पबंदी ने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की कलई खोल दी है. खासतौर से मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज कहीं से भी संघर्ष करते नहीं दिख रहे हैं.