view all

कौन कर रहा है कोहली को उजड्ड-गंवार बताकर रबाडा को बचाने की कोशिश

आईसीसी ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाज रबाडा पर लगाई है दो टेस्ट की पाबंदी

FP Staff

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा पर लगे आईसीसी के दो टेस्ट मैच के बैन के बाद उन्हें बचाने के लिए क्रिकेट साउथ साउथ अफ्रीका ने आधिकारिक अपील तो कर ही दी है साथ अब रबाडा के पक्ष में माहोल बनाने के लिए बयानबाजी की दौर भी चल पड़ा है.


इसी सिलसिले में अब साउथ अफ्रीका के एक पूर्व क्रिकेटर पॉल हैरिस का बयान सामने आया है. ताज्जुब की बात यह है कि हैरिस ने रबाडा को बचाने के लिए भारत के कप्तान विराट कोहली के नाम का सहारा लिया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा है ‘ मैंने कोहली को एक उजड्ड गंवार की तरह यहां क्रिकेट खेलते हुए देखा है. उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. आईसीसी को या तो रबाडा के साथ कोई समस्या है क्रिकेट साउथ अफ्रीका  के साथ’.

हैरिस के इस बयान से साफ है कि वह रबाडा को बचाने से ज्यादा कोहली पर अपना गुस्सा निकालना चाहते हैं. देखना होगा कि उनके इस बयान का रबाडा को कोई फायदा हो पाता है या नहीं.

पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को एलबीडब्ल्यू आउट करने के बाद उनके जश्न मनाने के आक्रामक तरीके की वजह से आईसीसी ने उन्हें बैन किया था. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को आउट करने के बाद वह यस-यस कर स्मिथ की तरफ दौड़े, जिस वजह से उनका कंधा स्मिथ से टकरा गया.

इसके बाद रबाडा के उपर लेवल दो का चार्ज लगाया गया था. इसकी वजह से उनके पास कुल आठ डिमेरिट अंक हो गए थे और उनपर दो टेस्ट मैच का बैन लगा. उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत हिस्सा भी काटा गया है .