view all

अजित वाडेकर के निधन पर क्रिकेट प्रेमियों में शोक की लहर

77 साल की उम्र में मुंबई में हुआ अजित वाडेकर का निधन

FP Staff

इंग्लैंड के दौरे पर गई टीम इंडिया को पहले दो टेस्ट मैचों में मिली हार से उसके फैंस गुस्से में हैं यानी टीम से जीत की उम्मीद थी. लेकिन एक दौर वह भी था जब भारतीय टीम के लिए विदेश में जीतना नामुमकिन माना जाता था और इस मिथक को तोड़ने का काम किया था कप्तान अजित वाडेकर ने.

भारतीय टीम को विदेश में जीतना सिखाने वाले पूर्व कप्तान अजित वाडेकर का 77 साल की उम्र में मुंबई में निधन होने के बाद क्रिकेट जगत शोक मे डूब गया है. सोशल मीडिया के जरिए तमाम लोग अपना शोक जाहिर कर रहे हैं.


उनकी मौत की खबर के बाद सबसे पहले तो खुद पीएम मोदी ने ट्विटर पर अपना शोक जाहिर किया और फिर राष्ट्रपति कोविंद ने भी अपनी संवेदनाए जाहिर कीं.

उनके साथ खेल चुके फिरकी गेंदबाज बिशन सिंह बेदी ने ट्वीट करके कहा कि उनके और वोडकर के बीच में कई मसलों पर राय अलग होती थी लेकिन उनके वाडेकर के लिए उनसे जेहन में हमेशा सम्मान का भाव बना रहता था.

पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने पिछले ही साल क्रिकेट खेलते वाडेकर के रिकॉर्ड का एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है वह खुद को भाग्यशाली समझते हैं कि उन्होंने यह रिकॉर्डिंग बनाई.

अजित वाडेकर की मैनेजरशिप में अपनी कप्तानी में कई जीत हासिल करने वाले पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन उन्हें अपने पिता के समान बताते हुए अपनी दुख जाहिर किया.

वहीं फिल्म अभिनेता बोमन ईरानी, खेल मंत्री राठौड़ और बीसीसीआई ने भी ट्विटर के जरिए वाडेकर के निधन पर अपना दुख जाहिर किया.