view all

वॉर्नर-स्मिथ की वापसी के लिए अब स्टीव वॉ ने उठाई आवाज

स्मिथ ने जो किया उसकी सजा उन्हें मिल चुकी है, ऑस्ट्रेलिया के लोग भी उन्हें माफ कर चुके हैं- वॉ

FP Staff

बॉल टेंपरिंग के मसले पर 12 महीने की पाबंदी झेल रहे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की जल्द वापसी के लिए अब पूर्व कंगारू कप्तान स्टीव वॉ ने आवाज उठाई है. वॉ क कहना है कि ऑस्ट्रलियाई टीम की मजबूती के लिए इन दोनों का टीम में होना बेहद जरूरी है.

स्टीव वॉ मानना है जो हुआ, उसे भूल कर अब आगे बढ़ने की जरूरत है. खासतौर से स्टीव स्मिथ को लेकर उनका कहना है, ‘स्मिथ को अपने किए की सजा मिल चुकी है और मुझे लगता के अब ऑस्ट्रेलिया के लोग भी इस बात को भूल चुके हैं. हम स्मिथ जैसे खिलाड़ी को अचानक बाहर करने के बाद उनके जितनी क्षमता का खिलाड़ी नहीं खोज सकते हैं. उम्होंने गलती की और उसकी सजा भी भुगत ली. ऑस्ट्रेलिया की जनता अब उन्हें माफ कर चुकी है.’


वॉ का कहना है कि इन तीनों खिलाड़ियों को अब वापस लेने की जरूरत है और यह उनके लिए भी एक चुनौती होगा.

इसी साल साउथ अफ्रीका के दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेनक्रॉफ्ट बॉल टेंपरिंग करते हुए कैमरे पर पकड़े गए थे जिसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और उप कप्तान डेविड वॉर्नर को इस साजिश का गुनहगार मानते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इन तीनों खिलाड़ियों पर पाबंदी लगा दी थी.