view all

विराट कोहली के बचाव में कूदे सौरव गांगुली

सौरव ने साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रैम स्मिथ के आरोपों पर कोहली का किया बचाव

FP Staff

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की काबिलीयत पर सवाल उठाने वाले पूर्व साउथ अफ्रीका कप्तान ग्रैम स्मिथ को सौरव गांगुली ने आड़े हाथों लिया है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव ने स्मिथ से उस बयान को जल्दबाजी में दिया बयान बताया है जिसमें उन्होंने बतौर कप्तान कोहली के भविष्य पर सवालिया निशान लगाया था.

सौरव ने एक चैनल से बात करते हुए कहा है विराट एक युवा कप्तान हैं और उनकी यह पहली बड़ी विदेश यात्रा है. वह अभी और सीखेंगी जब वह अगले कुछ महीनों में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए जाते हैं तब उन्हें और ज्यादा अनुभव मिलेगा. स्मिथ की तरफ से बयान कुछ जल्दी ही आया है. स्मिथ एक बहुत ही अच्छे व्यक्ति और महान कप्तान हैं लेकिन मैं विराट कोहली को लेकिन दिए गए उनके बयान से सहमति नहीं रखता हूं.


दरअसल स्मिथ ने साउथ अफ्रीका में पहल दो टेस्ट मैचों में भारत की हार और कप्तान कोहली के फैसलों पर सवाल उठाते हुए कहा था कि बतौर बल्लेबाज तो कोहली अपने शिखर पर हैं लेकिन बतौर कप्तान वह लंबे वक्त तक भारत का नेतृत्व नहीं कर सकते.

भारत कोई भी टीम अब तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सलीरीज जीतने में कामयाब नहीं हो सकी है.