view all

गांगुली पर भारत-इंग्लैंड मैच टिकट बांटने में गड़बड़ी का आरोप

टिकटों के वितरण में पारदर्शिता न बरतने जाने का आरोप लगाया

FP Staff

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के पूर्व अधिकारी बिश्वरूप डे ने भारत इंग्लैंड के बीच ईडन गार्डन में हुए हालिया मैच के टिकटों के वितरण में पारदर्शिता न बरतने जाने का आरोप लगाया है. बिश्वरूप डे ने सीएबी के मौजूदा अध्यक्ष सौरभ गांगुली से इसकी शिकायत भी की.

लोढ़ा समिति की सिफारिशों का पालन करते हुए डे को सीएबी से पद छोड़ना पड़ा है और वह तीन साल के कूलिंग ऑफ पीरियड में हैं.


सीएबी के पूर्व कोषाध्यक्ष डे ने गांगुली को लिखी चिट्ठी सार्वजनिक की और कहा कि यदि उन्हें 10 दिन के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो वह बीसीसीआई से इसकी शिकायत करेंगे.

स्पष्ट तौर पर नाराज दिख रहे डे ने कहा, ’सीएबी के अंडर आने वाले सेंट्रल कोलकाता क्लब का प्रतिनिधि होने या सीएबी का पूर्व अधिकारी होने के बावजूद मुझे सम्मानार्थ एक भी टिकट नहीं दिया गया.’

डे ने खुद को टिकट न मिलने को 'अनैतिक' और 'अवैध' करार दिया और कहा कि टिकटों के वितरण में लोढ़ा समिति की सिफारिशों का उल्लंघन किया गया, क्योंकि लोढ़ा समिति ने कहा है कि 'इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों के टिकटों के वितरण में पारदर्शिता होनी चाहिए.'

डे ने दावा किया कि सीएबी का पूर्व सहायक सचिव और संयुक्त सचिव होने के नाते वह सम्मानार्थ टिकट पाने के हकदार हैं.