view all

कोहली-शास्त्री की जोड़ी पर स्टीव वॉ का बड़ा हमला...

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले पूर्व कंगारू कप्तान की टीम इंडिया को चेतावनी

FP Staff

हाल ही में टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने साउथ अफ्रीकी दौरे पर दावा किया था कि कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया पिछले 10-15 सालों की सर्वश्रेष्ठ टीम इंडिया है. इस दावे के भारत में तगड़ी आलोचना भी हुई थी और अब जबकि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने वाली है अब पूर्व कंगारू कप्तान स्टीव वॉ ने भी इस मसले पर टीम इंडिया पर हमला बोला है.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा है कि वह सुनिश्चित नहीं हैं कि क्या विराट कोहली की अगुआई वाली मौजूदा भारतीय टीम पूर्व की उन टीमों से बेहतर हैं जिनके खिलाफ वह अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान खेलेहैं.


स्टीव वॉ ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत में कहा, ‘मैं भारत की कुछ बेहतरीन टीमों के खिलाफ खेला हूं और मैं सुनिश्चित नहीं हूं कि मौजूदा टीम उन टीमों से बेहतर है जिनके खिलाफ मैं खेला हूं.’

वॉ ने कहा कि इस तरह के बयान से बचना चाहिए क्योंकि इससे टीम पर दबाव बनता है.

इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘मैं सुनिश्चित नहीं हूं लेकिन संभवत: ऐसा कहना बहुत अच्छी चीज नहीं है क्योंकि इससे टीम पर अतिरिक्त दबाव बनता है. एक बार अगर वे हारने लगें तो उनकी इसके लिए काफी आलोचना होने लगती है. देखिए यह अच्छी बात है कि रवि शास्त्री को अपनी टीम पर विश्वास है लेकिन इस तरह की टिप्पणियां अपने तक रखी जा सकती हैं.’

वॉ ने यह भी साफ किया ने हाल के समय की समस्याओं के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराना आसान नहीं होगा. उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना मुश्किल होगा. हमारा गेंदबाजी आक्रमण विश्व क्रिकेट की किसी भी टीम जितना अच्छा है और हम विकेट हासिल कर सकते हैं. '

(With Agency Input)