view all

विराट कोहली की आक्रामकता पर इस दिग्गज ने जताया ऐतराज...

दुनिया भर में अपनी कप्तानी का झंडा गाड़ चुके इस पूर्व कप्तान के मुताबिक कोहली को अपनी कप्तानी में संतुलन बनाने की दरकार है

FP Staff

साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में टीम ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. कोहली की आक्रामक कप्तानी की जमकर तारीफ हो रही है लेकिन क्रिकेट की दुनिया में अपनी का झंडा गाढ़ चुके एक पूर्व कप्तान को उनकी आक्रामकता रास नहीं आ रही है.

ऑस्ट्रेलिया की टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का मानना है कि साउथ अफ्रीकी में कोहली जरूरत से ज्यादा आक्रामक था. पीटीआई से बात करते हुए स्टीव वॉ ने कहा है कि ‘मैंने कोहली को साउथ अफ्रीका में देखा. मुझे लगा कि वह कुछ ज्यादा ही आक्रामक थे. लेकिन यह बतौर कप्तान उनके लिए सीखने का दौर है एक कप्तान के रूप में वह अभी सीख रहे हैं. उन्हें कई बार अपनी भावनाओं पर काबू करने की जरूरत है. लेकिन यही उनके खेलने का तरीका है.'


यही नहीं वॉ ने बतौर कप्तान उनकी आक्रामक एप्रोच को बाकी खिलाड़ियों लिहाज से भी इतर करार दिया है. उनका कहना है कि ‘मुझे लगता है कि उन्हें यह समझने की जरूरत है कि टीम में सभी उनके अंदाज में नहीं खेल सकते. अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ी काफी शांत हैं, तो एक कप्तान के रूप में उन्हें यह समझने की जरूरत है कि कुछ खिलाड़ी अलग होते हैं.’

क्रिकेट के मैदान पर अपनी आक्रामकता के लिए मशहूर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान रहे स्स्टील वॉ का मानना  है कि कई बार आप अपनी आक्रामकता को कम करना पड़ता है कई बार आपको उसे बढ़ाना पड़ता है. तो कोहली को सही संतुलन तलाशना होगा.

कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने भले ही साउथ अफ्रीका के दौरे पर टेस्ट सीरीज में हार का सामना किया हो लेकिन उसके बाद वनडे से सीरीज में 5-1 और टी2- सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)