view all

आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले 25वें ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर बने रिकी पोटिंग

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्‍ट मैच के पहले दिन के टी ब्रेक में पोंटिंग को कैप दी गई

FP Staff

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पोटिंग को बुधवार को अधिकारिक रूप से आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्‍ट मैच के पहले दिन के टी ब्रेक में आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेमर ग्‍लेन मैकग्रा ने उन्‍हें यह कैप दी. इस साल जुलाई में दुबई  में हुई आईसीसी की वार्षिक कॉन्‍फ्रेंस में पूर्व भारतीय कप्‍तान राहुल द्रविड और इंग्‍लैंड की महिला विकेटकीपर चार्ली टेलर के साथ पोटिंग को भी हॉल ऑफ फेम में नामित किया गया था.


पोंटिंग आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले 25वें ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर बन गए हैं. कैप मिलने के बाद पोंटिंग ने कहा कि यह अद्भुत भावना है. उन्‍होंने कहा कि जब आप ऑस्‍ट्रेलिया के लिए एक टेस्‍ट खेलते हैं और खिलाडि़यों के एलीट क्‍लब में शामिल हो जाते हैं. लेकिन अब क्रिकेटर्स के एलीट ग्रुप में शामिल होना , वाकई काफी खास दिन है. बतौर कप्‍तान दो बार सहित तीन बार के वर्ल्‍ड कप विजेता पोंटिंग ने 2012 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया था. पोंटिंग ने 168 टेस्‍ट मैच में 41 शतक सहित 13 हजार 378 रन, 375 वनडे में 30 शतक सहित 13 हजार 704 रन बनाए थे. वहीं 17 टी20 मैचों में दो अर्धशतक सहित 401 रन बनाए थे.  2006 और 2007 में पोटिंग को आईसीसी प्‍लेयर ऑफ द इयर चुना गया था. 2006 में पोटिंग आईसीसी टेस्‍ट प्‍लेयर ऑफ द ईयर भी रहे थे.

फोटो साभार:आईसीसी