view all

India vs Australia: आखिर क्यों एरॉन फिंच से ओपनिंग कराना चाहते हैं पोंटिंग

6 दिसंबर से होगा भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज

FP Staff

भारत -ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान बॉल टेंपरिंग के गुनहगार स्मिथ-वॉर्नर की वापसी के दरवाजे बंद होने के बाद अब कंगारू टीम की रणनीति के लिए उसके तमाम पूर्व खिलाड़ी सुझाव दे रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के सबसे कामयाब कप्तानों में से एक रिकी पोटिंग ने एरॉन फिंच को सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतारने का सुझाव दिया है. उनका कहना है, ‘पूरी दुनिया में एरॉन फिंच ने बतौर सलामी बल्लेबाज टी20 और वनडे फॉर्मेट्स में जोरदार कामयाबी हासिल की है. अगर वह इस माइंडसेट के साथ टेस्ट मैच में भी ओपनिंग करने उतरेगें तो मुझे लगता है कि उन्हें इसमें भी कामयाबी मिलेगी.’

पोटिंग के मुताबिक फिंच को मार्क्स हैरिस के साथ पारी का आगाज करने के लिए उतरना चाहिए, उस्मान ख्वाजा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उपयुक्त हैं. हैरिस ने अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की घरेलू चैंपियनशिप यानी शैफील्ड शील्ड मे 87 की जोररदार औरत से 437 रन बने हैं.


पोंटिंग ने हैरिस के पक्ष में बोलते हुए कहा कि ‘पिछले कुछ वक्त में कोई बल्लेबाज ऐसा नहीं है जिसने शैफील्ड शील्ड में पूरी करह से डोमिनेट किया हो लेकिन अगर हैरिस के आंकड़ों पर गौर करें वे बेहद आकर्षित करने वाले हैं. लिहाजा उन्हें भारत के खिलाफ ओपनिंग करने का मौका मिलना ही चाहिए.’

भारतीय टीम के साथ चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 6 दिसंबर से एडीलेड में होगा.