view all

दलीप ट्रॉफी, फाइनल तीसरा दिन: गेंदबाजों के नाम रहा पूरा दिन

तीसरे दिन दोनों टीमो को मिलाकर 305 रन बने और 12 विकेट गिर गए

FP Staff

दलीप ट्रॉफी का तीसरा दिन गेंदबाजों के नाम रहा. तीसरे दिन दोनों टीमो को मिलाकर 305 रन बने और 12 विकेट गिर गए. पहले से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि जैसे- जैसे ये मैच आगे बढेगा वैसे ही ये पिच गेंदबाजों के लिए मददगार हो जाएगी. तीसरे दिन से ही पिच पूरी तरह गेंदबाजों के लिए मददगार दिखी.

इससे पहले इंडिया ब्लू के दोनों बल्लेबाज अपने कल के 187 रनों के स्कोर को आगे बढाने के लिए मैदान में उतरे।ॉ. दोनों बल्लेबाजो अभिमन्यु एश्वरन और जयदेव उनाद्कट ने ठोस शुरुआत करते हुए टीम के स्कोर को 263 रन तक पहुंचा दिया.


उस समय लग रहा था कि इंडिया रेड मुश्किलों से उबार जाएगी. लेकिन उसी समय अभिमन्यु एश्वरन वाशिंगटन सुन्दर की स्पिन होती हुई गेंद पर चकमा खा गए और जग्गी को कैच थमा बैठे. अभिमन्यु ने शानदार 127 रनों की पारी खेली.

उसके बाद उनका स्थान लेने आए भार्गव भट्ट ने नाबाद उनाद्कट का साथ देते हहुए टीम का स्कोर आगे बढाया. लेकिन जिस समय टीम का स्कोर 290 रन था उसी समय उनाद्कट भी 83 रनों के निजी स्कोर पर वाशिंगटन सुंदर का शिकार बने. उन्हें मिलिंद ने कैच किया.

इसके बाद कोइ भी बल्लेबाज टिक कर नही खेल सका और इंडिया ब्लू की पूरी टीम 299 रन बनाकर आलआउट हो गई. गेंदबाजी में इंडिया रेड की ओर से विजय गोहिल और वाशिगटन सुन्दर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 -5 विकेट लिए.

इसके बाद इंडिया ब्लू को 184 रनों से पीछे छोड़ते हुए इंडिया रेड अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने उतरी. दूसरी पारी में भी सलामी बल्लेबाज अखिल हेरवाडकर ने टीम को निराश किया और मात्र 8 रनों के निजी योग पर वाखेरे की गेंद पर मनोज तिवारी को कैच थमा बैठे.

इसके बाद उनका स्थान लेने आए इशांक जग्गी भी कुछ ख़ास नही कर सके भार्गव भट्ट की गेंद पर मनोज तिवारी के द्वारा कैच कर लिए गए. पहली पारी के हीरो रहे पृथ्वी शाव भी कुछ खास नही कर सके और 31 के निजी स्कोर पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए.

कप्तान दिनेश कार्तिक भी महज 9 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. इंडिया रेड की पारी को कुछ हद तक बाबा इन्द्रजीत और वाशिंगटन सुंदर ने सम्भाला. इन्द्रजीत ने 59 रन बनाए. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंडिया रेड ने 7 विकेट खोकर 187 रन बना लिए थे.

इस मैच में अब चौथे दिन का खेल बेहद अहम है. फिलहाल इंडिया रेड मैच में 371 रनों से आगे है. अभी उसके तीन विकेट भी शेष हैं.