view all

क्या भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ही हटने वाली है स्मिथ-वॉर्नर की पाबंदी!

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस सप्ताह लेगा बॉल टेंपरिंग के गुनहगारों की किस्मत पर फैसला

FP Staff

बॉल टेंपरिंग के चलते क्रिकेट के मैदान से पाबंदी झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर लगी पाबंदियों को हटाने को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इसी सप्ताह अंतिम फैसला ले सकते है. इस साल साउथ अफ्रीका में हुई इस घटना के बाद स्मिथ और वॉर्नर पर 12-12 महीने की पाबंदी लगी है जो 29 मार्च को खत्म हो रही है. ऑस्ट्रेलिया की प्लेयर्स ऐसोसिएशन की मांग है कि इस बैन को अब खत्म कर दिया जा चाहिए जिसपर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इसी सप्ताह फैसला ले सकता है.

सिडनी मोर्निंग हेराल्ड की खबर की मुताबिक अगर ऐसी होता है तो यह इस मामले में पाबंद हुए बेनक्रॉफ्ट के लिए गलत हागा क्योंकि उनपर लगी 9 महीने की पाबंदी पूरी होने वाली है यानी यह उनके साथ अन्याय होगा.


स्मिथ-वॉर्नर पर  लगी पाबंदी के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने खेल के हर फॉर्मेट में बेहद कमजोर प्रदर्शन किया है. इस वक्त भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है जहां उसे चार टेस्ट मैचो की सारीज खेलनी है. भारत ने कभी भी ऑस्ट्रेलिया में सीरीज नहीं जीती है लिहाज इस भारत के लिए एक बड़ा मौका माना जा रहा है और ऑस्ट्रेलिया में इस बात को लेकिर भी चिंताएं जाहिर की जा रही हैं. शायद यह वजह है कि वॉर्नर-स्मिथ की वापसी की मांग अब जोर पकड़ रही है.