view all

अहम मुकाबले से पहले इंग्लैंड को चीयर करते नजर आए सचिन तेंदुलकर!

सचिन तेंदुलकर ने बुधवार सुबह सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर इंग्लैंड फुटबॉल टीम का जोश बढ़ाया है

FP Staff

बुधवार को इंग्लैंड और क्रोएशिया के बीच फीफा वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. इस वक्त पूरी दुनिया पर ही फुटबॉल का खुमार छाया हुआ है. 32 देशों के इस टूनार्मेंट का खुमार हर देश में है. भारत भले ही वर्ल्ड कप में ना खेल रहा हो लेकिन देश में इसके लिए दीवानगी की कमी नहीं है.

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी वर्ल्ड कप की खुमारी से अछूते नहीं हैं. बुधवार सुबह ट्वीट करके उन्होंने साफ कर दिया कि वह इस वर्ल्ड कप में किसकी ओर हैं. सचिन तेंदुलकर ने बुधवार सुबह सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर इंग्लैंड का जोश बढ़ाया है. उन्होंने अपने फैंस से कहा- इस बार मैं इंग्लैंड का समर्थन कर रहा हूं. सचिन इस वीडियो में किक लगाते हुए कहते नजर आ रहे हैं, 'कम ऑन इंग्लैंड!'


रूस में अपनी टीम के प्रदर्शन को देखते हुए सारा इंग्लैंड जश्न में सराबोर है. कोच जेरेथ साउथगेट की टीम ने देशवासियों का दिल जीत लिया है लेकिन कोच ने खिलाड़ियों को अपने पैर जमीन पर रखने की ताकीद की है. इंग्लैंड ने आखिरी बार 1990 में विश्व कप सेमीफाइनल खेला था और एकमात्र विश्व कप 1966 में जीता था.