view all

बीसीसीआई ने जन्मदिन पर कर दी अनिल कुंबले की बेइज्जती!

बोर्ड के हैंडल से कुंबले को टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज बता कर की गई बधाई की ट्वीट, फैंस का गुस्सा भड़कने के बाद कुंबले को बताया लेजेंड

FP Staff

आज यानी 17 अक्टूबर को भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले 47 साल के हो गए है. सोशल मीडिया पर कुंबले को मिल रही बधाइयों का सिलसिला बरकरार है. कुंबले के जन्मदिन के अवसर पर बीसीसीआई ने भी उन्हें बधाई दी. लेकिन बोर्ड  के बधाई देने की भाषा को लेकर ट्विटर पर कुंबले के फैंस भड़क गए. इसे उनकी बेइज्जती माना गया और आखिरकार बोर्ड को वह ट्वीट डिलीट करके एक नई ट्वीट करनी पड़ी.


आज जब बीसीसीआई की ओर से उनके जन्मदिन की बधाई वाली ट्वीट की गयी तो उसमें उन्हें टीम इंडिया का एक पूर्व गेंदबाज बताया गया. इस ट्वीट के बाद कुंबले ने तो बोर्ड को इस बधाई का शुक्रिया अदा कर दिया लेकिन उनके फैंस भड़क गए और बीसीसीआई को उनकी उपलब्धियों को जानकारी दी.

फैंस के गुस्से के बाद बोर्ड को अपना गलती का अहसास हुआ उन्हें एक गेंदबाज बताकर बधाई देने वाली ट्वीट डिलीट करके बोर्ड के आधिकारिक हैंडल से एक नया ट्वीट किया गया जिसमें उन्हें पूर्व कप्तान और लेजेंड कहके संबोधित किया गया.

इसके बाद फैंस का गुस्सा कुछ कम हुआ लेकिन फिर भी फैंस लगातार चुटकी लेते रहे.

जंबो के नाम से मशहूर कुंबले के नाम पर 132 टेस्ट मैचों में 29.65 के एवरेज से 619 विकेट और वनडे में 30.9 के औसत से 337 विकेट दर्ज है. इसे अलावा वह टेस्ट क्रिकेट में एक ही पारी में दस विकेट लेने का कारनामा करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं. यही नहीं उनकी कप्तानी में टीम इंडिया कई कामयाबियां भी हासिल की हैं.