view all

किसने दी कंगारुओं को कोहली से बच कर रहने की नसीहत...

क्या विराट को काबू में करने का यह मंत्र ऑस्ट्रेलिया में काम कर पाएगा!

FP Staff

भारतीय टीम का सामना करने की तैयरियो में जुटी ऑस्ट्रेलियाई टीम को साउथ अफ्रीकी के कप्तान फाफ ड्यू प्लेसिस ने एक सलाह  दी है. उनका कहना है कि अगर ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज मे भारतीय कप्तान विराट कोहली को शांत रखना है तो उससे टकराव का रास्ता छोड़ना होगा.

ड्यू प्लेसिस ने भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को सलाह देते हुए कहा है कि वे विराट कोहली से टकराने से बचे और उसके सामने चुप रहें.


ड्यू प्लेसिस ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम ने इस साल की शुरूआत में खेली गई सीरीज में कोहली का सामना चुपचाप किया था.  उन्होंने कहा ,‘ इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें टकराव पसंद है. विराट कोहली भी उनमें से एक है.’

साउथ अफ्रीका ने उस सीरीज में भारत को 2- 1 से हराया था लेकिन कोहली ने तीन टेस्ट में 47 . 66 की औसत से 286 रन बनाए थे.

ड्यू प्लेसिस ने कहा,‘ हर टीम में ऐसे एक दो खिलाड़ी हैं जिनके बारे में हम उनके खिलाफ खेलने से पहले बात करते हैं. हमारी रणनीति उनके सामने खामोश रहने की ही होती है.’

उन्होंने कहा, ‘ कोहली शानदार खिलाड़ी है. हम उसके सामने चुप रहे लेकिन उसने फिर भी रन बनाए लेकिन बहुत ज्यादा नहीं.’

ड्यू प्लेसिस का यह फॉर्मूला उनकी टीम के लिए तो काम कर गया लेकिन क्या ऑस्ट्रेलिया की टीम भी उसे पूरा तरह से लागू कर पाएगी यह देखने वाली बात होगी.

(With Agency Input)