view all

आईसीसी वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल के आयोजन से परेशान हैं साउथ अफ्रीका के कप्तान!

इसी साल 30 मई से 14 जुलाई के बीच इंग्लैंड में आयोजित होगा क्रिकेट वर्ल्ड कप

FP Staff

साल 2019 आईपीएल के लिए अच्छे संकेत लेकर नही आ रहा है. दुनिया की सबसे कामयाब क्रिकेट लीग के आयोजन की तारीखें और जगह तो अभी तय नहीं हो पाई है साथ इसी साल होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के चलते दुनिया के तमाम क्रिकेट बोर्ड इसमें अपने खिलाड़ियों को भेजने के लेकर ना-नुकर कर रहे हैं.

दरअसल इस साल मई में इंग्लैंड में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन होना है.  उससे ठीक पहले आईपीएल में क्रिकेटरों का खेलना खतरे से खाली नहीं है. इसी के चलते ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड जैसे देशों ने अपने क्रिकेटरों पर कोई ना कोई पाबंदी लगा दी है. और अब साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ ड्यूप्लेसिस का कहना है कि इतमे अहम टूर्नामेंट से पहले आईपीएल का आयोजन होना चिंता की बात है.


उनका कहना है ‘अगर वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट से पहले आईपीएल में हमारा कोई एक गेंदबाज भी चोटिल होता है तो यह हमारे लिए चिंता की बात है.’

हालांकि गेंदबाजों पर पड़ने वाले वर्कलोड पर बात करते हुए उनका कहना था अभी इस सिलसिले में कई फैसला लेना जल्दबाजी होगी लेकिन वर्क आने पर इस बारे में जरूर सोचा जाएगा.

इसी वर्ल्ड कप 230 मई से 14 जुलाई तक आयोजित होना है और उससे ऐन पहले आईपीएल का आयोज मार्च-अप्रेल के महीने में किया जाएगा.