view all

भारत के फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव के मुरीद है शेन वॉर्न

कुलदीप यादव में पाकिस्तान के फिरकी गेंदबाज यासिर शाह से भी ज्यादा संभावना नजर आती है शेन वॉर्न को

FP Staff

हाल ही में कंगारू टीम के खिलाफ हैट्रिक लगाने वाले कलाई के स्पिनर 22 साल के कुलदीप यादव दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न के प्रिय हैं. वह कुलदीप का हौसला बढ़ाते रहते हैं. कोलकाता वनडे में हैट्रिक जमा चुके कुलदीप एक बार फिर सुर्खियों में रहे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखिरी वनडे के दौरान वॉर्न ने दो ट्वीट कर न सिर्फ कुलदीप की तारीफ की, बल्कि भविष्य के लिए उन्हें टिप्स भी दिए.

उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा- मैं पिछली बार जब भारत गया था, तब युवा कुलदीप से मिलकर बहुत अच्छा लगा था. मुझे उन्हें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को चौंकाते हुए देखकर अच्छा लगा था.'


इसके बाद 48 साल के वॉर्न ने ट्वीट किया, 'अगर कुलदीप यादव खेल के सभी प्रारूपों में गेंदबाजी करते हुए संयम रखें, तो वह जल्द ही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर के रूप में यासिर शाह को चुनौती दे सकते हैं.'

4 मैचों में हैट्रिक सहित 7 विकेट निकाले. उधर, यासिर शाह श्रीलंका के खिलाफ अबुधाबी में खेले जा रहे टेस्ट के दौरान सबसे तेजी से 150 विकेट पूरे करने वाले स्पिनर बने. 31 साल के यासिर ने अपने 27वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की.

कुलदीप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में टेस्ट डेब्यू करने वाले कुलदीप यादव ने अपना पहला शिकार डेविड वॉर्नर को बनाया था. तब भी वॉर्न ने ट्वीट कर कुलदीप की तारीफ की थी.

तब धर्मशाला टेस्ट के पहले दिन के खेल के बाद कुलदीप ने बताया था कि वॉर्न के टिप्स से गेंदबाजी में काफी मदद मिली. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को उन्होंने वॉर्न द्वारा मिली टिप्स से आउट किया था. इस पर वॉर्न ने भी प्रतिक्रिया देने में देर नहीं लगाई. इस पर उन्होंने लिखा, 'वह किसी देश के युवा स्पिनर को सिखाने के लिए तैयार हैं. रिस्ट स्पिनर्स का बोलबाला हो, कुलदीप ने शानदार खेल दिखाया.'