view all

West Indies vs Sri Lanka, 1st Test, Day 5: मेंडिस के शतक के बावजूद बड़े अंतर से हारी श्रीलंका

वेस्टइंडीज ने पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के आखिरी दिन श्रीलंका को 226 रनों से बड़ी हार दी

FP Staff

वेस्टइंडीज ने पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के आखिरी दिन श्रीलंका को 226 रनों से बड़ी हार दी.

मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी चौथे दिन लंच के बाद सात विकेट पर 223 रन पर घोषित कर दी जिससे उसने श्रीलंका को जीत के लिए 453 रन का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में श्रीलंका ने स्टंप तक तीन विकेट गंवाकर 176 रन बना लिए थे जिसमें मेंडिस 94 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे. अंतिम दिन उन्हें 277 रन बनाने थे. श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस डटे रहे लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई मदद नहीं मिली. मेंडिस ने 210 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने दो छक्के और 10 चौके लगाए. लंच के तुंरत बाद 226 रनों पर ही सिमट गई.पिच पर काफी अलग तरह का बाउंस देखने को मिल रहा है जिससे गेंद अंतिम दिन और परेशान किया.


श्रीलंका की ओर से सलामी बल्लेबाज कुसाल मेंडिस ही प्रतिरोध कर सके. उन्होंने 102 रन बनाए लेकिन अपनी टीम की हार को नहीं टाल सके. उन्हें 42 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला था जब विकेटकीपर शेन डॉरिच ने लेग स्पिनर देवेंद्र बीशू की गेंद पर उनका कैच छोड़ दिया था. रिटयर्ड हर्ट होकर वापस लौटे दिनेश चांडीमल ने लहिरू के साथ पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन लहिरू का विकेट गिरते ही टीम बिखर गई. श्रीलंका के आखिरी पांच विकेट सिर्फ आठ रन ही जोड़ सके.