view all

स्पॉट फिक्सिंग: PCB ने कहा, शरजील, लतीफ के खिलाफ पर्याप्त सबूत

रिज्वी का मानना है कि दोनों खिलाड़ी पंचाट को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.

Bhasha

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिज्वी ने कहा है कि स्पॉट फिक्सिंग और अन्य मामलों में पाकिस्तानी बल्लेबाजों शरजील खान और खालिद लतीफ के खिलाफ पर्याप्त सबूत मौजूद हैं.

रिज्वी ने कहा कि टेलीफोन पर हुई बातचीत, एसएमएस आदि के रूप में उपलब्ध सबूतों का फोरेंसिक परीक्षण हो चुका है और ये खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई और स्पॉट फिक्सिंग आरोपों की सुनवाई के लिए बनाई गई पंचाट के सामने सब कुछ साबित करने के लिए पर्याप्त हैं.


रिज्वी का मानना है कि दोनों खिलाड़ी पंचाट को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. खिलाड़ियों के वकीलों ने कहा है कि पीसीबी के पास उनके मुवक्किल के खिलाफ अपर्याप्त सबूत हैं. लेकिन रिज्वी ने जोर देकर कहा कि दोनों खिलाड़ियों को सजा देने के लिए हमारे पास ठोस और पर्याप्त सबूत हैं.

इस बीच पीसीबी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने आलराउंडर मोहम्मद नवाज को भी 11 मई को पूछताछ के लिए तलब किया है.