view all

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पर झगड़े का चार्ज लगा, हो सकती है दो साल की सजा

पिछले साल सितंबर में बेन स्टोक्स ने एक पब के बाहर एक व्यक्ति के साथ झगड़ा किया था, इस मामले के चलते इंग्लैंड की टीम से बाहर हैं स्टोक्स

FP Staff

आईपीएल के नए सीजन के लिए भारत में टीमें जहां इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स को अपने खेमे में शामिल करने की रणनीति बना रही है वहीं इंग्लैंड में उनका खराब वक्त खत्म होता नहीं दिख रहा है. पिछले साल सितंबर में ब्रिस्टल में नाइटक्लब के बाहर हाथापाई करने के मामले में उन्हें झगड़े का का चार्ज लगाया गया है..

इस हाथापाई में एक व्यक्ति की आंख के पास की हड्डी टूट गयी थी.


आपराधिक आरोप की पुष्टि करते हुये इंग्लैंड क्राउन प्रोस्क्यूशन सर्विस (सीपीएस) ने कहा, ‘सीपीएस को इस संबंध में एवोन और समरसेट पुलिस ने 29 नवंबर को सबूत दिए थे. सबूतों की समीक्षा के बाद पुलिस को तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का अधिकार दिया है.’

उन्होंने कहा, ‘ इस आरोप के तहत स्टोक्स (26), रेयन अली (28) और रायन हेल(26) को ब्रिस्टल अदालत में तय तिथि को पेश होना होगा.’

स्टोक्स को हाथापाई की उस घटना के बाद  इंग्लैंड टीम के लिए नहीं चुना गया है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन मामले का कानूनी निपटारा नहीं होने के कारण उन्हें टीम में जगह नहीं मिली. इससे पहले उन्हें एशेज के दौरान भी टीम में जगह नहीं दी गई.

अगर स्टोक्स इस मामले में दोषी करार दिए जाते हैं तो फिर उन्हें दो साल की जेल भी हो सकती है.

आईपीएल के पिछले सीजन में धमाल मताने वाले स्टोक्स को इस बार अपनी टीम में शामिल करने से पहले अब फ्रेंचाइजीज कापी सतर्कता बरत सकती हैं.