view all

जानिए इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने बनाया कौन सा रिकॉर्ड

ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट पूरे करने वाले इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज बने

FP Staff

स्टुअर्ट ब्रॉड गुरुवार को टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज बन गए. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन टॉम लैथम का विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की. नॉटिंघम के इस 31 वर्षीय गेंदबाज ने लैथम को मिडविकेट पर क्रिस वोक्स के हाथों कैच कराकर यह जादुई आंकड़ा छुआ.

उन्होंने अपने 115वें टेस्ट मैच की शुरुआत 399 विकेट से की थी और उन्हें इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए केवल एक विकेट की जरूरत थी. ब्रॉड के साथ नई गेंद का जिम्मा संभालने वाले जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने 134 मैचों में 523 विकेट लिए हैं.


स्टुअर्ट ब्रॉड का ये उपलब्धि हासिल करना इस मैच के पहले दिन इंग्लैंड के लिए एकमात्र सुखद पल रहा. इंग्लैंड की टीम पहली पारी में महज 58 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड के नौ विकेट महज 27 रन पर ही गिर गए थे. एंडरसन ने यूं तो बस एक रन ही बनाया, लेकिन उन्होंने क्रेग ओवर्टन का साथ देकर अपनी टीम को शर्मनाक हालात से बचा लिया. इंग्लैंड का न्यूनतम स्कोर 45 रन है जो 1887 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में बनाया था.

टेस्ट में इंग्लैंड के शीर्ष पांच गेंदबाज

जेम्स एंडरसन- 523

स्टुअर्ट ब्रॉड- 400

इयान बॉथम- 383

बॉब विलिस- 325

फ्रेड ट्रूमैन- 307

टेस्ट में विश्व के शीर्ष पांच गेंदबाज

मुथैया मुरलीधरन- 800

शेन वार्न- 708

अनिल कुंबले- 619

ग्लेन मैकग्रा- 563

जेम्स एंडरसन- 523