view all

आखिरकार बांग्लादेश की टीम को मिल ही गया नया कोच

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी स्टीव रोड्स अगले दो साल तक बांग्लादेश को देंगे कोचिंग

FP Staff

बांग्लादेश की टीम के लिए लंबे वक्त से चल रही कोच की खोज आखिरकार पूरी हो गई है. इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर स्टीव रोड्स को बांग्लादेश का नया कोच नियुक्त कर दिया गया है. पिछले साल अक्टूबर में श्रीलंकाई कोच हथुरासिंघे के अपना पद छोड़ने के बाद से ही बांग्लादेश की टीम बिना कोच के खेल रही है.

बांग्लादेश के साथ तीन साल के शानदार सफर के बाद हथुरासिंघे अपने देश श्रीलंका की टीम के कोच का पद संभालने के लिए बांग्लादेश का साथ छोड़ दिया था.


वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज कोर्टनी वॉल्श बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच हैं और पिछले कुछ वक्त कार्यवाहक कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

टीम के लिए नए कोच की तलाश के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज और विख्यात कोच गैरी कर्सटन को कंसल्टेंट के तौर पर रखा था जिनकी सलाह के बाद ही स्टीव रोड्स का सेलेक्शन किया गया है.

विकेटकीपर बल्लेबाज रहे स्टीव रोड्स ने इंग्लैंड के लिए 11 टेस्ट और 9 वन मुकाबले खेल हैं. 53 साल के रोड्स के साथ बांग्लादेश ने 2010 में होने वाले टी20 वर्ल्डकप तक के लिए दो साल का कॉन्ट्रैक्ट किया है.

रोड्स ने 11 साल तक इंग्लैंड की काफंटी टीम वोर्सेस्टशायर को कोचिंग दी है. पिछले साल ही उन्हें इस पद से हटाया गया था.