view all

पाकिस्‍तान के खिलाफ अपने बल्‍ले के हैंडल के कारण बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं बटलर

दूसरे टेस्‍ट मैच में बटलर ने नाबाद 80 रन की पारी खेली थी

FP Staff

इंग्‍लैंड वि‍केटकीपर बल्‍लेबाज जोस बटलर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पहले आईपीएल में राजस्‍थान रॉयल्‍स को अकेले दम पर नॉकआउट तक लेकर आए और फिर बाद में अपनी टीम इंग्‍लैंड को पाकिस्‍तान पर बड़ी जीत दिलाई. बटलर ने पाकिस्‍तान के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट मैच में नाबाद 80 रन पारी खेली थी. हालांकि इस शानदार पारी के बावजूद भी यह अंग्रेज खिलाड़ी किसी ओर कारण इस समय सुर्खियों में हैं. इन दिनों बटलर के बल्‍ले की एक तस्‍वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें साफतौर पर दिख रहा है कि बटलर के बल्‍ले के हैंडल पर एक मैसेज लिखा हुआ है. इस तस्‍वीर के वायरल होते ही यूजर्स में उन्‍हें ट्रोल करने में ज्‍यादा समय नहीं लिया. इस वजह से बटलर मुसीबत में भी पड़ सकते हैं. आईसीसी नियम के अनुसार खिलाडि़यों और टीम अधिकारी द्वारा आर्म बैंड्स या अन्‍य चीजों के जरिए मैसेज देने की अनुमति नहीं है.

गौरतलब है कि दूसरे टेस्‍ट मैच में इंग्‍लैंड ने तीन दिन में ही मुकाबला खत्‍म करते हुए पाकिस्‍तान को पारी और 55 रन से हराया था. वहीं अगर बटलर के प्रदर्शन को देखा जाएगा तो दोनों ही मैचों में बटलर के बल्‍ले ने गेंदबाजों को खूब परेशान किया. पहले मैच की दोनों पारियों को मिलाकर बटलर ने 81 रन और दूसरी पारी में नाबाद 80 रन बनाए थे. इसके अलावा 2 मई से लगातार बटलर ने हर मैच बड़ी पारी खेली है. दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के खिलाफ 67, किंग्‍स इलेवन पंजाब के खिलाफ 51, किंग्‍स इलेवन पंजाब के खिलाफ 82, चेन्‍न्‍ई सुपर किंग्‍स के खिलाफ नाबाद 95 रन, मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 94 रन, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 39 रन बनाए.