view all

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज पहला वनडे: आसानी से जीता इंग्लैंड, वेस्टइंडीज के वर्ल्ड कप 2019 में डायरेक्ट एंट्री के मौके खत्म

पहले वनडे में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया

FP Staff

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर में खेले गए पहले वनडे में मेहमान टीम वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. निर्धारित 42 ओवरों में 205 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड टीम ने जॉनी बेयरस्टो के शतक की मदद से 7 विकेट से जीत लिया. इसके साथ ही वेस्टइंडीज के वर्ल्ड कप 2019 में डायरेक्ट एंट्री के मौके खत्म हो गए हैं.

1975 और 1979 वर्ल्ड कप में चैंपियन रह चुकी वेस्टइंडीज टीम को वर्ल्ड कप में डायरेक्ट क्वालिफाई करने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज 5-0 या 4-0 से जीतनी थी लेकिन वेस्टइंडीज पहला मैच हार गई है और इसके साथ ही उसके मौके खत्म हो गए हैं.


इंग्लैंड की पारी इस मैच की बात करें तो शुरुआती क्षण बारिश के भेंट चढ़ गए. आउटफील्ड में नमी होने के कारण मैच थोड़ी देर में शुरू किया गया और इसलिए मैच को घटाकर 42-42 ओवरों का कर दिया गया.

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज को क्रिस गेल ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी. लेकिन ईवन लुईस 11 रन बनाकर आउट हो गए. उनके आउट होते वक्त टीम का स्कोर 45/1 था. उनके थोड़ी देर बाद क्रिस गेल 27 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हो गए. गेल ने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के मारे। इस तरह से स्कोर 53/2 हो गया.

ऐसी विपरीत परिस्थिति में शाई होप ने मॉर्लोन सैमुअल्स के साथ पारी संभाली. दोनों टीम के स्कोर को 100 के पार ले गए. अब शाई होप अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन तभी वह आउट हो गए. होप ने 35 रन बनाए.

उनके आउट होने के थोड़ी देर बाद सैमुअल्स भी 17 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह से 107 रनों पर 4 विकेट गिर गए. इसके बाद जेसन मोहम्मद ने 18 और रोवमेन पॉवेल ने 23 रन बनाए और स्कोर को 150 के पार ले गए. लेकिन इसके तुरंत बाद दोनों आउट हो गए और स्कोर 150/6 हो गया.

इसके कप्तान जेसन होल्डर ने एक छोर संभाले रखा और लगातार स्ट्रोक खेलते रहे दूसरे छोर से विकेटों की झड़ी लगी थी लेकिन उन्होंने परवाह नहीं की और स्कोर को 200 के पार ले गए. होल्डर अंत तक 33 गेंदों में 41 रन बनाकर नाबाद रहे जिसमें 5 चौके शामिल थे.

वेस्टइंडीज ने निर्धारित 42 ओवरों में 9 विकेट पर 204 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 3, क्रिस वोक्स और आदिल राशिद ने 2-2 और डेविड विली और मोईन अली ने 1-1 विकेट झटके.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम ने अपना पहला विकेट 5वें ओवर में एलेक्स हेल्स (19) के रूप में गंवाया. इस समय टीम का स्कोर 31/1 था. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए जो रूट आए उन्होंने आते ही मैदान के चारों तरफ स्ट्रोक खेले.

वहीं दूसरे छोर से जॉनी बेयरस्टो ने उनका अच्छा साथ निभाया और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. रूट अर्धशतक लगाने के बाद 54 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने 4 चौके लगाए. लेकिन तबतक वह अपनी टीम को जीत के दरवाजे तक पहुंचा चुके थे क्योंकि स्कोर 156/2 हो चला था.

इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए बेन स्टोक्स आए. बेन स्टोक्स के साथ खेलते हुए बेयरस्टो ने अपना शतक पूरा किया. बेयरस्टो का वनडे क्रिकेट में यह पहला शतक है. इंग्लैंड ने मैच 210/3 के स्कोर के साथ 30.5 ओवरों में जीत लिया. इंग्लैंड ने अब सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली है. वेस्टइंडीज की ओर से इस मैच में केसरिका विलियम्स को दो और जेरोम टेलर को 1 विकेट मिला.