view all

मॉर्गन के शतक से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हराया

मॉर्गन ने खेली 107 रन की पारी, वोक्स और प्लंकेट ने लिए 4-4 विकेट

Bhasha

ऑइन मॉर्गन के 10वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक के बाद तेज गेंदबाजों लियम प्लंकेट और क्रिस वोक्स के चार-चार विकेट की बदौलत इंग्लैंड ने शानदार जीत दर्ज की. उसने पहले एकदिवसीय मैच में एंटीगा में वेस्टइंडीज को 45 रन से हरा दिया.

इंग्लैंड के कप्तान ने भारत के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज की अच्छी फॉर्म को बरकरार रखते हुए 107 रन की पारी खेली. वहीं मेहमान टीम ने छह विकेट पर 296 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.


मॉर्गन ने 116 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के मारे. उन्होंने बेन स्टोक्स 55 के साथ पांचवां विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी भी की. इसके जवाब में प्लंकेट (40 रन पर चार विकेट) और वोक्स (47 रन पर चार विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज की टीम 47.2 ओवर में 251 रन पर ढेर हो गई.

वेस्टइंडीज की ओर से जेसन मोहम्मद 72 और जोनाथन कार्टर 52 ने अर्धशतक जड़ने के अलावा छठे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी भी की. लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.