view all

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, चौथा वनडे Highlights: इंग्लैंड ने जीती सीरीज

पांच मैचों की सीरीज इंग्लैंड 3-0 से आगे

FP Staff

England vs West Indies (ODI)

West Indies 356/5 (50.0)R/R: 7.12
England 258/5 (35.1)R/R: 7.33
10:42 (IST)

357 का लक्ष्य देने के बाद कप्तान जेसन होल्डर को जीत साफ दिखने लगी होगी लेकिन बारिश ने उनके इरादों पर पारी फेर दिया. सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने शतकीय साझेदारी बनाकर अपनी टीम को एक ठोस शुरुआत दिलाई, जिसके दम पर 357 जैसे स्कोर का पीछा करना आसान लग रहा था. इंग्लैंड का पहला विकेट 126 के स्कोर पर गिरा, जब 84 रन पर खेल रहे रॉय अलजारी जोसेफ का शिकार बने. इसके बाद बेयरस्टो भी 39 रन पर चलते बनें. तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने आए जो रूट (14) भी जोसेफ का शिकार बने. कप्तान मॉर्गन (19) के आउट होने के बाद जॉस बटलर ने मोइन अली के साथ पारी को संभाला. 35.1 ओवर तक दोनों ने टीम का स्कोर 258 तक पहुंचा दिया. जिसके बाद बारिश का सिलसिला शुरू हुआ जो रात तक चला. काफी देर इंतजार करने के बाद अंपायरों ने डकवर्थ लुइस की मदद से इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया. मैन ऑफ द मैच का खिताब शतकवीर इविन लुईस को दिया गया

10:42 (IST)

विंडीज टीम के गेंदबाज अलजारी जोसेफ का पांच विकेट हॉल भी उनकी टीम को हार से बचा नहीं सका. कैनिंगटन ओवल के मैदान पर खेले गए इस मैच में इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. क्रिस वोक्स ने केवल 33 रनों पर मेहमान टीम के 3 बड़े विकेट गिरा दिए. यहां से इविन लुईस ने पारी को अपने दम पर संभाला. एक छोर से खेलते हुए उन्होंने धमाकेदार शतक जड़ा. उनकी ये पारी 176 रन पर ही रुक गई, जब उन्हें एड़ी में चोट की वजह से रिटायर हर्ट होना पड़ा. उनकी इस शानदार पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 356 रन बनाए. लुईस की इस पारी की परिपक्वता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 39 ओवर तक वेस्टइंडीज टीम की ओर से एक भी छक्का नहीं लगा और फिर अगले 11 ओवर में 13 गगनचुंबी छक्के जड़े गए.

10:25 (IST)

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज चौथे वनडे मैच में मेजबान टीम ने डकवर्थ लुइस की मदद से 6 रनों से जीत दर्ज कर ली है. बारिश से प्रभावित इस मैच में वेस्टइंडीज के दिए 357 रनों के लक्ष्य के बदले इंग्लैंड ने 35.1 ओवर में 258 रन बनाकर मैच जीत लिया और पांच मैचों की इस सीरीज को भी 3-0 से अपने नाम किया. दरअसल नॉटिंघम में खेला गया दूसरा वनडे बेनतीजा रहा था. इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 84 रन सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने बनाए. वहीं वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज इविन लुईस की 176 रनों की धमाकेदार पारी बेकार गई.

15:15 (IST)

आज के मैच में बेन स्टोक्स और एलेक्स हेल्स नहीं खेल रहे हैं

15:14 (IST)

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, जो रूट, ऑइन मॉर्गन (कप्तान), जॉस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, जेक बॉल, लियाम प्लंकेट

15:13 (IST)

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्रिस गेल, इविन लुईस, शाई होप, मार्लोन सैमुअल्स, जेसन मोहम्मद, जेसन होल्डर, रोवमैन पॉवेल, एशले नर्स, कैसरिक विलियम्स, मिगुएल कमिंस, जेरोम टेलर

15:13 (IST)

ओवल की पिच पर उछाल देखने को मिल सकता है, पिच बल्लेबाजी के लिए भी अच्छी है. इस मैदान पर 280-300 के बीच का स्कोर बनाना सही रहेगा. दोनों ही कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे

15:12 (IST)

नमस्कार वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच चौथे वनडे में आपका स्वागत है.

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मैच बुधवार को खेला जाएगा. हालांकि इंग्लैंड ने अभी तक इस सीरीज में वेस्टइंडीज को हर विभाग में मात दी है. चौथे मैच में एलेक्स हेल्स और बेन स्टोक्स के ना खेलने से इंग्लैंड की टीम थोड़ी परेशान हो सकती है. हालांकि इन दोनों के ना होने के बावजूद इंग्लैंड का पलड़ा भारी दिख रहा है.

वहीं वेस्टइंडीज की टीम को फिर से क्रिस गेल से उम्मीद होगी. गेल ने पिछले मैच में 94 रन की शानदार पारी खेली थी. हालांकि उनकीं इस पारी के बावजूद वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.


आंकड़ों पर नजर डालें तो विंडीज टीम ने 2014 के बाद से अब तक कोई भी वनडे सीरीज नहीं जीती है. वेस्टइंडीज टीम ने आखिरी बार आयरलैंड के खिलाफ 2014 में खेली एक मैच की वनडे सीरीज जीती थी.

वहीं इंग्लैंड की बात करें तो चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वह पहली बार वनडे सीरीज खेल रही है. इंग्लैंड ने आखिरी वनडे सीरीज भारत दौरे पर खेली थी जहां उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि इस बार भी घरेलू मैदान होने की वजह से परिस्थितियां इंग्लैंड के पक्ष में रहेंगी. आईसीसी वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड जहां चौथे स्थान पर है तो वहीं वेस्टइंडीज नौवें स्थान पर है.

ओवल की पिच पर उछाल देखने को मिल सकता है, पिच बल्लेबाजी के लिए भी अच्छी है. इस मैदान पर 280-300 के बीच का स्कोर बनाना सही रहेगा. दोनों ही कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे