view all

घर में आखिरी बार खेल रहे गेल ने फिर दिखाया अपना दम, तोड़ा सबसे बड़ा रिकॉर्ड  

काफी समय बाद टीम में वापसी होने के बाद गेल ने विश्‍व कप के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा पहले ही कर दी थी

FP Staff

इंग्‍लैंड के खिलाफ काफी समय बाद टीम में वापसी करने वाले कैरेबियाई बल्‍लेबाज क्रिस गेल ने कुछ दिन पहले ही अपने संन्‍यास की घोषणा कर दी थी. विश्‍व कप इस धाकड़ बल्‍लेबाज के करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा और यह बल्‍लेबाज इंग्‍लैंड के खिलाफ आखिरी बार अपने घरेलु जमीं पर खेल रहा है. लेकिन एक बार फिर क्रिस गेल ने साबित कर दिया कि आखिर क्‍यों उन्‍हें सिक्‍सर किंग कहा जाता है. ब्रिजटाउन में इंग्‍लैंड के खिलाफ गए पहले वनडे में गेल ने 135 रन की बड़ी पारी खेली. कैरेबियाई टीम ने गेल की बड़ी पारी के दम पर 360 रन का बड़ा स्‍कोर किया, हालांकि इंग्‍लैंड ने लक्ष्‍य हासिल कर इस मुकाबले को छह विकेट से अपने नाम कर लिया था, लेकिन इस मुकाबले में गेल ही छाए रहे. कैरेबियाई बल्‍लेबाज ने अपनी बड़ी पारी में 129 गेंदों का सामना किया, जिसमें तीन चौके लगाए, वहीं 12 छक्‍के जड़े. इसी के साथ गेल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाले पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं. उन्‍होंने शाहिद आफरीदी के रिकॉर्ड को तोड़ा. इंटरनेशनल क्रिकेट में गेल 481 छक्‍कों के साथ शीर्ष पर है, जबकि आफरीदी 476 छक्‍कों के दूसरे स्‍थान पर हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने के मामले में न्‍यूजीलैंड के पूर्व कप्‍तान ब्रेंडन मैकलम 398 छक्‍कों के साथ तीसरे स्‍थान पर हैं. पिछली बार जुलाई 2018 में बांग्‍लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरने के बाद से गेल भारत और बांग्‍लादेश का दौरा नहीं कर पाए थे और करीब छह माह बाद उनकी टीम में वापसी हुई है, जिसका जश्‍न उन्‍होंने शतक जड़कर मनाया. साथ ही विश्‍व कप टीम के लिए अपनी मजबूत दावेदारी भी पेश कर दी है.