view all

इंग्लैंड- साउथ अफ्रीका तीसरा टेस्ट, दूसरा दिन: स्टोक्स की आंधी के बाद रोलैंड का तूफान

स्टोक्स ने 112 रन बनाए, रोलैंड ने 4 विकेट लिए

FP Staff

लंदन के जिस ओवल मैदान पर साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाजों की हवा खराब हो रही थी उसी मैदान की पिच पर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने शानदार शतक जड़ दिया.

बेन स्टोक्स ने अपने करियर का 5वां टेस्ट शतक जमाते हुए 112 रनों की पारी खेली. स्टोक्स के अलावा एलिस्टर कुक ने 88 रन बनाए जिसके दम पर इंग्लिश टीम पहली पारी में अपना स्कोर 353 रनों तक पहुंचा सकी.  साउथ अफ्रीका के लिए कागिसो रबाडा और मॉर्ने मॉर्कल ने 3-3 विकेट झटके जबकि फिलेंडर को 2 विकेट मिले


जवाब में साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए. अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं रोलैंड ने साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ते हुए 4 विकेट लिए.

बेन स्टोक्स का कारनामा

ओवल में शतक जड़ने वाले बेन स्टोक्स ने अपनी पारी के दौरान एक बेहद की खास कारनामे को अंजाम दिया. स्टोक्स ने साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज की 3 गेंदों पर लगातार 3 छक्के लगाए.

इंग्लैंड के लिए 16 साल बाद किसी खिलाड़ी ने टेस्ट मैच में लगातार 3 छक्के लगाए. वैसे इंटरनेशनल रिकॉर्ड की बात करें तो टेस्ट मैच में लगातार 3 छक्के 3 साल पहले टिम साउदी के बल्ले से लगे थे जिन्होंने साल 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ ये कारनामा किया था.

बेन स्टोक्स ने केशव महाराज की 3 गेंदों पर 3 छक्के तो लगाए ही साथ ही इस दौरान उन्होंने अपना शतक पूरा किया. स्टोक्स ने महाराज की गेंद पर दूसरा छक्का लगाकर अपना 5वां टेस्ट शतक पूरा किया.

बेन स्टोक्स को मॉर्ने मॉर्कल ने आउट किया लेकिन इससे पहले उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके 4 छक्के लगाए. आपको बता दें ओवल में चल रहे तीसरे टेस्ट में स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 2000 रन भी पूरे किए