view all

IND vs ENG: बेयरस्‍टो ने कोहली को छोड़ा पीछे, इस सीजन के बने 'रन मशीन'

भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्‍ट के तीसरे दिन जॉनी बेयरस्‍टो ने 93 की पारी खेली

FP Staff

इंग्लिश विकेटकीपर बल्‍लेबाज जॉनी बेयरस्‍टो ने लॉर्ड्स टेस्‍ट के तीसरे दिन क्रिस वोक्‍स के साथ मिलकर इंग्‍लैंड को संकट से बाहर निकाला. बेयरस्‍टो और वोक्‍स ने 189 की पार्टनरशिप करके इंग्‍लैंड को भारत पर मजबूत बढ़त दिलाई. इंग्लिश विकेटकीपर ने अपने करियर का 19वां अर्धशतक जड़ते हुए 93 रन की पारी खेली और इस पारी के साथ ही उन्‍होंने भारतीय कप्‍तान विराट कोहली को भी इस सीजन में सबसे ज्‍यादा रन बनाने के मामले में पीछे दिया. हालांह‍ हार्दिक पांड्या ने बेयरस्‍टो को अपना शिकार बनाकर उनके शतक जड़ने की उम्‍मीद को तोड़ दिया था. अपनी शानदार 93 पारी के सहित बेयरस्‍टो ने इस सीजन क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 1482 रन बनाकर भारतीय कप्‍तान को पीछे छोड़ दिया है. भारत के खिलाफ इस पारी के पहले बेयरस्‍टो के इस सीजन में कुल 1389 रन थे और वह कोहली से सिर्फ 15 रन ही पीछे थे. इस सीजन में कोहली के नाम 1404 रन हैं. बेयरस्‍टो कोहली की स्‍टाइल में 144 गेंदों पर 93 रन की पारी खेलकर शीर्ष पर पहुंच. उन्‍होंने अपनी इस पारी में 12 बाउंड्री लगाई.

हालांकि पहले टेस्‍ट में 149 और 51 रन की पारी खेलने वाले कोहली के शीर्ष पर वापस आने एक और मौका है, जब भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्‍लेबाजी करने में आएगी तो विराट कोहली अपनी इस जगह को वापस हासिल कर सकते हैं. 2018 में कोहली ने 21 मैच में 66.85 की औसत से 1404 रन बनाए हैं, जबकि बेयरस्‍टो ने 43.58 की औसत से 30 मैचों में 1482 रन बनाए. दोनों ने ही 2018 में सभी फॉर्मेट में कुल पांच शतक जड़े हैं. इंग्लिंश कप्‍तान जो रूट 50.25 की औसत में 1357 रन के साथ इस सूची में तीसरे स्‍थान पर हैं. उन्‍होंने तीन शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं पाकिस्‍तान के फखर जमान 1181 रन के साथ चौथे स्‍थान पर हैं. उन्‍होंने 65.61 की औसत से दो शतक और 8 अर्धशतक लगाए.