view all

England vs Australia: पहली बार इंग्लैंड ने किया 5-0 से व्हाइटवॉश

140 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार इंग्लैंड ने किसी सीरीज में 5-0 से ऑस्ट्रेलिया को दी मात

FP Staff

विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (नाबाद 110) की शानदार शतकीय पारी से इंग्लैंड ने बेहद ही रोमांचक मैच में  ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हराकर पांच मैचों की वनडे सीरीज 5-0 से अपने नाम कर इतिहास रच दिया.

दोनों देशों के बीच क्रिकेट के 140 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब इंग्लैंड ने पांच मैचों की वऩडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया हो.


ऑस्ट्रेलिया को 205 पर ऑल आउट करने के बाद इंग्लैंड ने 48.3 ओवर में नौ विकेट पर 208 रन बनाकर मैच जीता.

बटलर ने मार्क्स स्टोइनिस की 46वें ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर अपना पांचवा शतक पूरा किया फिर इसी गेंदबाज की 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 110 रन की नाबाद पारी में 12 के और एक छक्का लगाया.

बटलर ने टीम के 114 रन पर आठ विकेट गिरने के बाद आदिल राशिद (20) के साथ नौवें विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी कर मैच में टीम की वापसी कराई.  ऑस्ट्रेलिया के लिए बिल्ली स्टेनलेक और केन रिचर्डसन ने तीन-तीन विकेट लिए.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मोईन अली की फिरकी में फंस गये और पूरी टीम 34.4 ओवर में 205 रन पर ढेर हो गई. जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 48.3 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.

वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की यह 18 मैचों 16वीं हार है, पूरी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशान करने वाले अली ने इस मैच में 8.4 ओवर  में 46 रन देकर चार विकेट लिया जो वनडे मैचों में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

(एजेंसी इनपुट के साथ)