view all

इंग्‍लैंड दौरा: टीम से बाहर हुए वाशिंगटन-जसप्रीत , चाहर और क्रुणाल को मिला मौका

26 जून को डबलिन में अभ्‍यास के दौरान सुंदर टखने में चोट लगवा बैठे, वहीं बुमराह आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे.

FP Staff

इंग्‍लैंड के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर चोट के कारण हो गए हैं. ऑल इंडिया सलेक्‍शन कमेटी ने टी20 सीरीज के लिए सुंदर की क्रुणाल पांड्या और वनडे सीरीज के लिए अक्षर पटेल को मौका दिया है. वहीं चयनकर्ताओं ने बुमराह की जगह पर दीपक चाहर पर विश्‍वास दिखाया है.

26 जून को डबलिन में अभ्‍यास के दौरान सुंदर टखने में चोट लगवा बैठे, वहीं बुमराह आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे.


भारतीय टी 20 स्‍क्‍वॉड: विराट कोहली (कप्‍तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिेक, युजवेंन्‍द्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्‍वर कुमार, दीपक चाहरख्‍ हार्दिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव

चयनकर्ताओं ने चार दिवसीय मैच के लिए रिषभ पंत को इंडिया ए स्‍क्‍वॉड में शामिल है. पंत एक दिवसीय मैच के लिए अभी इंडिया ए स्‍क्‍वॉड का हिस्‍सा भी है.

चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए स्‍क्‍वॉड

करूण नायर कप्‍तान, आर समर्थ, मयंक अग्रवाल, अभिमन्‍यु, पृथ्‍वी शॉ, हनुमा विहारी, अंकित बावने, विजय शंकर, केएस भारत विकेटकीपर, जयंत यादव, शहबाज नदीम, अंकित राजपूत, मोहम्‍मद सिराज, नवदीप सैनी, रजनीश गुरबानी, रिषभ पंत