view all

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ही निराश क्यों हो गया इंग्लैड का सबसे बड़ा गेंदबाज!

एक अगस्त से शुरू होगी भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सारीज

FP Staff

भारत के आगामी इंग्लंड दौरे से पहले ही चोटिल हुए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भारत के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की सीरीज की टाइमिंग पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. बीबीसी रेडियो के साथ बातचीत करते हुए एंडरसन का कहना है, ‘मेरे दाहिने कंधे में पिछले कुछ सालों से लगातार दिक्कत हो रही है और मैं किसी तरह से मैनेज कर पा रहा हूं ऐसे में अब इन पांच मैचों की सीरीज को खेलने मेरे लिए बेहद परेशानी भरा होगा.’

दरअसल एंडरसन कंधे की चोट के चलते छह हफ्तों के लिए इंग्लैंड की टीम से बाहर हैं और भारत से साथ सीरीज के दौरान उनकी टीम में वापसी होगी. एंडरसन का कहना बै कि वह इस वक्त खुद को फिट रखने के लिए जोरदार मेहनत कर रहे हैं लेकिन महज 6 सप्ताह के बाद ही पांच टेस्ट मैचो की सीरीज खेलने का फैसला बेहद बेतुका है. उनका कहना है कि भारत के खिलाफ सीरीज को लेकर वह पहले काफी उत्साहित थे लेकिन अब लग रहा है कि यह सीरीज ना सिर्फ उन्हें शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी थका देगी.


एंडरसन इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं उन्होंने 138 टेस्ट मैचों में 540 विकेट चटकाए हैं.