view all

मोईन अली के शतक से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को बड़े अंतर से दी मात

इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में 124 रनों के बड़े अंतर से वेस्टइंडीज को हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है

FP Staff

मोईन अली के शानदार शतक (102) की बदौलत इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे मैच में 124 रनों से करारी शिकस्त दी. इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 369 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 39.1 ओवर में 245 रन पर ही ढेर हो गई.

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और 12वें ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 74/3 हो गया था. एलेक्स हेल्स (36), जॉनी बैर्स्टो (13) और इयोन मॉर्गन (0) आउट हो चुके थे. यहां से जो रूट (84) और बेन स्टोक्स (73) ने चौथे विकेट के लिए 132 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई. 206 के स्कोर पर बेन स्टोक्स के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज ने वापसी की कोशिश की और 217 रनों तक इंग्लैंड के 6 विकेट गिर गए थे. जोस बटलर (2) फ्लॉप रहे.


इसके बाद मोइन अली (102) ने क्रिस वोक्स (34) के साथ 117 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाई और 53 गेंदों में अपन शतक भी पूरा कर लिया. ये इंग्लैंड में किसी में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में किसी भी बल्लेबाज का सबसे तेज़ शतक है. मोईन अली ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के खिलाफ हल्ला बोलते हुए सिर्फ 53 गेंदों में शतक जड़कर एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही अली इंग्लैंड की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं.

मोइन अली की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के सामने 370 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा. वेस्टइंडीज की तरफ से मिगुएल कमिंस ने तीन और जेसन होल्डर ने दो विकेट लिए.

लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की तरफ से क्रिस गेल ने 78 गेंदों में 94 रनों की धुआंधार पारी खेली, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 40 रन भी नहीं बना सका और ये वेस्टइंडीज की हार का प्रमुख कारण बना. जेसन मोहम्मद ने 38 और कप्तान जेसन होल्डर ने 34 रन बनाए.