view all

एशेज सीरीज के दौरान ही हो सकती है बेन स्टोक्स की वापसी

एक नाइट क्लब के बाहर मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद इंग्लिश टीम से बाहर हैं बेन स्टोक्स

FP Staff

एक नाइट क्लब के बाहर मारपीट में शामिल होने के चलते अपनी टीम से बाहर बैठे बेन स्टोक्स के लिए इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने नरमी बरतने के संकेत दिए हैं. डेली टेलीग्राफ के मुताबिक इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड के चीफ का कहना है कि अगर पुलिस उन्हें इस मामले में चार्ज नही लगाती है तो फिर उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के लिए इंग्लिश टीम में फिर से शामिल किया जा सकता है.

इस झगड़े का वीडियो सामने आने के बाद स्टोक्स को एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम से बाहर कर दिया गया था. इस प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 23 नवंबर से शुरू होने जा रहा है.


स्टोक्स पर आरोप है कि उन्हें ब्रिस्टल में एक नाइट क्लब से बाहर 25 सितंबर के दो युवकों के साथ मारपीट की थी. इस के बाद उन्हें टीम से बाहर करके स्टीवन फिन को एशेज सीरीज के लिए टीम में जगह दी हई थी.

माना जा रहा है कि इस मामले में पुलिस इसी हफ्ते स्टोक्स पर चार्ज लगाने या ना लगाने का फैसला ले सकती है.

स्टोक्स की जगह चुने गए तेज गेंदबाज स्टीवन फिन घुटने की चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. फिन को पर्थ में पहले दिन अभ्यास के दौरान बल्लेबाजी करते हुए घुटने में चोट लगी थी.