view all

ईसीबी ने किया फैसला न्यूजीलैंड दौरे में बेन स्टोक्स होंगे टीम का हिस्सा

ईसीबी ने नाइटक्लब के बाहर झड़प के आरोपी इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को न्यूजीलैंड दौरे पर गई टीम के साथ जोड़ने का फैसला किया है

FP Staff

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने नाइटक्लब के बाहर झड़प के आरोपी इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को न्यूजीलैंड दौरे पर गई टीम के साथ जोड़ने का फैसला किया है.

इससे पहले वह ब्रिस्टल की मजिस्ट्रेट अदालत में पेश हुए और दोष स्वीकार करने से इनकार कर दिया. इस मामले की अगली सुनवायी 12 मार्च को होगी.


इस घटना के कारण स्टोक्स को इंग्लैंड के ऑस्ट्रेलिया के एशेज दौरे की टीम से बाहर कर दिया गया था.

अदालत में उनकी पेशी के बाद ईसीबी ने स्टोक्स के यात्रा संबंधी विवरण को साझा करते हुए कहा कि पांच महीने टीम से बाहर रहने के बाद इसकी उम्मीद नहीं है कि वह तुरंत वापसी करें.

ईसीबी के प्रवक्ता ने कहा, ‘ब्रिस्टल की मजिस्ट्रेट अदालत में अपना पक्ष रखने के बाद बेन स्टोक्स न्यूजीलैंड में इंग्लैंड की टीम से जुड़ेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘वह 14 फरवरी को रवाना होंगे और हैमिलटन में 16 फरवरी को टीम के साथ जुड़ेंगे.’

उन्होंने कहा कि अगामी मैचों में उन्हें टीम में शामिल करने का फैसला इंग्लैंड टीम प्रबंधन को करना है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा त्रिकोणीय टी20 सीरीज की टीम में शामिल करने पर फिलहाल उनके नाम पर विचार नहीं किया जा रहा है.

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैच के घंटों बाद पिछले साल 25 सितंबर को तड़के यह घटना हुई थी जिसमें आरोप है कि 27 साल के व्यक्ति की आंख में काफी चोट आई. इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स भी इस दौरान मौजूद थे लेकिन उन पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है.