view all

त्रिकोणीय सीरीज के लिए बेन स्टोक्स के नाम पर हो सकता है विचार

अगले महीने इंग्लैंड को न्यूजीलैंड में मेजबान टीम और आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज खेलना है

FP Staff

अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में इंग्लैंड के स्टार प्लेयर बेन स्टोक्स की वापसी हो सकती है. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि इस सीरीज के लिए उनके पर विचार किया जा सकता है. गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर 2017 में एक नाइट क्लब में हाथापाई करने के आरोप में बेन को पुलिस ने हिरासत में लिया था, जिसके चलते  ईसीबी ने उन्हें  बैन कर दिया था. इस वजह से बेन को एशेज सीरीज और आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 एकदिवसीय मैच से भी हाथ धोना पड़ा था.

गौरतलब है कि इंग्लैंड को अगले महीने न्यूजीलैंड में मेजबान टीम और आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज खेलना है.

26 वर्षीय बेन ने अपनी वापसी पर कहा कि अपने देश के लिए खेलना उनके लिए सम्मान की बात हैै. इंग्लैंड की टी शर्ट में मैदान पर उतरना एक सम्मान है.

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि अपने देश और अपनी टीम के लिए मैं कुछ भी करने को तैयार हूं. मैदान पर वापसी की खबर से उत्साहित बेन ने कहा पिच पर अपनी छाती पर तीन शेर के साथ उतरने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.

वहीं ईसीबी ने कहा कि बेन के नाम पर विचार का फैसला बोर्ड के चर्चा के बाद ही लिया गया है.