view all

दलीप ट्रॉफी 2017: इंडिया ब्लू और इंडिया रेड के बीच मुकाबला ड्रॉ

दलीप ट्राफी क्रिकेट मैच में पहली पारी में बढ़त के आधार पर इंडिया रेज को तीन अंक हासिल किए, इंडिया रेड को एक अंक मिला

Bhasha

दीपक हुड्डा और हनुमा विहारी के शतकों की बदौलत इंडिया ब्लू ने इंडिया रेड के खिलाफ ड्रॉ समाप्त हुआ. चार दिवसीय दलीप ट्राफी क्रिकेट मैच में पहली पारी में बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किए. इंडिया रेड को एक अंक मिला.

तीसरे दिन का अधिकांश खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद चौथे और अंतिम दिन पहली पारी की बढ़त महत्वपूर्ण हो गई थी.


इंडिया ब्लू की टीम तीन विकेट पर 232 रन से आगे खेलने उतरी और उसने हुड्डा (133)  और विहारी (105) की पारियों की बदौलत पहली पारी में 444 रन बनाए. इंडिया रेड ने पहली पारी में 383 रन बनाए थे जिससे ब्लू टीम ने 61 रन की बढ़त हासिल की.

हुड्डा और विहारी ने चौथे विकेट के लिए 132 रन की साझेदारी भी की. जयदेव उनादकट ने भी 57 रन की पारी खेली.

हुड्डा ने उनादकट के साथ भी छठे विकेट के लिए 98 रन जोड़े. हुड्डा ने 174 गेंद की अपनी पारी में 14 चौके और तीन छक्के मारे. विहारी ने 227 गेंद का सामना करते हुए 15 चौके जड़े.

इंडिया रेड की ओर से कर्ण शर्मा ने 94 रन देकर पांच विकेट चटकाए. बासिल थंपी और विजय गोहिल ने भी दो-दो विकेट हासिल किए.

इंडिया रेड ने इसके जवाब में दूसरी पारी में जब पांच विकेट पर 133 रन बनाए तब मैच को ड्रा घोषित कर दिया गया. रिषभ पंत ने 46 रन की पारी खेली. जब मैच ड्रा घोषित किया गया तब बाबा इंद्रजीत 24 जबकि कप्तान दिनेश कार्तिक छह रन बनाकर खेल रहे थे.

इंडिया रेड के अब दो मैचों में एक जीत और एक ड्रा से सात अंक हैं. इंडिया ब्लू के एक मैच में तीन अंक हैं.