view all

दलीप ट्रॉफी, तीसरा दिन: प्रियांक पांचाल ने दूसरी पारी में भी ठोका शतक

जीत के लिए 474 रन के असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया ग्रीन ने स्टंप तक 2 विकेट पर 98 रन बना लिए

FP Staff

प्रियांक पांचाल और कप्तान दिनेश कार्तिक के सैकड़े से इंडिया रेड ने इंडिया ग्रीन के खिलाफ मैच की दूसरी पारी दो विकेट 307 रन पर घोषित कर तीसरे दिन मैच में शिकंजा कस लिया. पांचाल ने पहली पारी में 105 रन बनाए थे और वह दूसरी पारी में भी वह 133 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने कार्तिक (नाबाद 100 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिये 181 रन की साझेदारी की. दिन खत्म होने तक इंडिया ग्रीन ने दो विकेट खोकर 98 रन बना लिए थे, उन्हें जीत के लिए 376 रनों की जरूरत है.

इंडिया ग्रीन के गेंदबाजों को महज एक विकेट राहुल सिंह के रूप में मिला. इंडिया रेड ने 19 रन पर पहला विकेट खोने के बाद बिना कोई और विकेट खोए 288 रन जोड़ लिए. पांचाल ने 213 गेंद की पारी के दौरान 18 चौके जमाए जबकि कार्तिक ने तेजी से रन जुटाते हुए महज 124 गेंद में नौ चौके और दो छक्के से नाबाद 100 रन जोड़े. कार्तिक के नाबाद 100 रन पर पहुंचने के साथ ही इंडिया रेड ने पारी घोषित कर दी


जीत के लिए 474 रन के असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया ग्रीन ने स्टंप तक 30 ओवर में दो विकेट गंवाकर 98 रन बना लिए. उसे जीतने के लिये अब भी 376 रन की जरूरत है और उसके आठ विकेट शेष हैं. दिन का खेल समाप्त होने तक कप्तान रविकुमार समर्थ और करूण नायर 46 और 36 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. मुरली विजय चार रन बनाकर आउट हो गए. इंडिया रेड के लेग स्पिनर कर्ण शर्मा को दोनों विकेट मिले.