view all

डु प्लेसिस ने आईसीसी पर उठाए सवाल, क्यों नहीं हुई स्मिथ पर कार्रवाई?

फाफ ने कहा, डीआरएस विवाद पर कार्रवाई न होने पर हैरान

IANS

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बेंगलुरु टेस्ट मैच के दौरान खड़े हुए निर्णय डीआरएस  विवाद पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई न होने पर हैरानी जताई है.

वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, प्लेसिस को हैरानी इस बात पर अधिक हुई है कि इस मुद्दे के बाद आईसीसी की आचार संहिता के किसी भी उल्लंघन के तहत न तो भारतीय कप्तान विराट कोहली और न ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पर जुर्माना लगाया गया.


प्लेसिस ने कहा, ‘मै हैरान हूं कि इस घटना के बाद किसी पर भी जुर्माना नहीं लगाया गया. आईसीसी की ओर से मिली प्रतिक्रिया अलग थी.’

द. अफ्रीका के कप्तान ने कहा, ‘हमारा और न्यूजीलैंड टीम के क्रिकेट खेलने का तरीका एक जैसा है. हम मैदान पर एक दूसरे का सम्मान करते हैं. अगर आप भारत या ऑस्ट्रेलियाई जैसी टीमों के साथ खेलते हैं, तो ऐसी घटना होना आम बात है.’

बेंगलुरु टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान स्मिथ, उमेश यादव की गेंद पर एलबीडबल्यू करार दिए गए, लेकिन सीधे पवेलियन लौटने या डीआरएस की मांग करने की बजाय स्मिथ और हैंड्सकॉम्ब आस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम से संकेत मांगते नजर आए.

मैदान पर मौजूद अंपायर निजेल लोंग ने स्मिथ को ऐसा करने से रोका भी. इस बीच कोहली और स्मिथ के बीच वाकये को लेकर कहासुनी भी हो गई.

आस्ट्रेलिया यह मैच भारत के हाथों 75 रन से हारा. मैच के बाद स्मिथ ने घटना को 'दिमाग से उतर जाना' कहकर अपना बचाव किया, लेकिन कोहली ने स्मिथ के बयान पर असहमति जताते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने लगातार तीन बार ऐसा किया.