view all

मुश्किल में पड़ सकती है साउथ अफ्रीका, कप्तान ने किया रिटायरमेंट का फैसला!

ऑस्ट्रेलिया में 2020 में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच टी20 विश्व कप खेला जाएगा

FP Staff

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने कहा कि 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्व कप उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा.

इस चौतीस वर्षीय खिलाड़ी ने दो बार 2014 और 2016 में विश्व टी20 में अपने देश की अगुवाई की थी और वह संन्यास लेने से पहले एक और टूर्नामेंट में खेलने के इच्छुक हैं. डु प्लेसी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को होने वाले एकमात्र टी20 से पूर्व कहा, ‘मैं 2020 में होने वाले टी20 विश्व कप तक खेलने पर ध्यान दे रहा हूं. अभी कि मेरी सोच के हिसाब से यह यह मेरा आखिरी टूर्नामेंट होगा.’ फाफ डू प्लेसी अभी 34 साल के हैं.


डू प्लेसी के करियर को अभी सिर्फ सात ही साल हुए हैं. उन्होंने 2011 में पहला वनडे और 2012 में पहला टेस्ट और पहला टी20 मैच खेला था. इन सात साल में वे 54 टेस्ट, 124 वनडे और 41 टी20 मैच खेल चुके हैं. वे आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हैं.

ऑस्ट्रेलिया में 2020 में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच टी20 विश्व कप खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 के अंतर से मात देकर सीरीज अपना नाम कर ली. शनिवार को दोनों टीमों के बीच एक एकमात्र टी-20 मैच खेला जाना है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)