view all

अब टीम इंडिया से ड्रॉप हुए मुरली विजय के भी निशाने पर आई सेलेक्शन कमेटी

इंग्लैंड दौरे के बाद से लेकर अब तक किसी भी सलेक्टर ने नहीं की कोई बात - मुरली विजय

FP Staff

टीम इंडिया से करुण नायर को बिना टेस्ट खिलाए बाहर करने के मसले पर आलोचना झेल रहे सेलेक्टर्स पर अब सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने भी निशाना साधा है. मुरली विजय का कहना है कि उन्हें इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया से बाहर किए जाने के बाद से अब तक किसी सेलेक्टर ने उनसे बात नहीं की है.

मुंबई मिरर से बात करत हुए मुरली विजय ने कहा है, ‘ टीम से बाहर किए जाने के बादज से लेकर अब तक मेरी किसी भी सेलेक्टर से बात नहीं हुई है. टीम मैनेजमेंट के कुछ लोंगे ने जरूर मुझसे बात की.


इंग्लैंड दौरे पर आखिरी दो टेस्ट से बाहर किए जाने पर उनका कहना है कि, ‘यह जरूरी है कि सलेक्टर्स किसी खिलाड़ी को ड्रॉप करने के बाद बताएं कि उसमें कहां कमी रह गई ताकि खिलाड़ी यह जान सकें कि वह टीम मैनेजमेंट और सलेक्टर्स की योजनाओं में कितना फिट बैठ रहा है और से क्या सुधार करने की जरूरत है.’

हालांकि मुरली विजय का मानना है कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सेलेक्ट होने के लिए अपने हिसाब से अपनी तैयारी जारी रखेंगे.

इससे पहले करुण नायर ने भी दावा किया था कि इंग्लैंड दौरे पर उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने पर किसी सेलेक्टर ने उनसे बात नहीं की थी. हालांकि बाद में चीफ सलेक्टर एमएसके प्रसाद ने दावा किया कि कैरेबियाई सीरीज के लिए टीम इंडिया से ड्रॉप किए जाने के बाद उनसे साथी सलेक्टर देवांग गांधी ने करुण नायर से बात की थी.