view all

नडाल के बाद जोकोविच भी अबू धाबी में सीजन के पहले टूर्नामेंट से हटे

जोकोविच इस साल जुलाई में विंबलडन में क्वार्टर फाइनल में हारने के बाद किसी टूर्नामेंट में खेलने के लिए नहीं उतरे हैं

Bhasha

विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और 12 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच कोहनी के दर्द के कारण मबादला विश्व टेनिस चैंपियनशिप से हट गए हैं.

सर्बिया का यह 30 वर्षीय खिलाड़ी इस साल जुलाई में विंबलडन में क्वार्टर फाइनल में हारने के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट में खेलने के लिए उतर रहा था.


जोकोविच को प्रदर्शनी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में स्पेन के राबर्टो बातिस्ता आगुट के खिलाफ मैच खेलना था लेकिन इससे कुछ घंटे पहले ही उन्होंने अपनी वेबसाइट पर बयान जारी करके हटने की घोषणा कर दी. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह अगले सप्ताह कतर ओपन में खेलेंगे या नहीं.

जोकोविच ने बयान में कहा, ‘मैं बेहद निराश हूं कि मुझे मबादला विश्व टेनिस चैंपियनशिप से हटने के लिए मजबूर होना पड़ा. दुर्भाग्य से पिछले कुछ दिनों से मेरी कोहनी में दर्द हो रहा है और कई परीक्षणों के बाद मेरी चिकित्सा टीम ने मुझे किसी तरह का जोखिम नहीं लेने की सलाह दी.

उनसे पहले स्पेन के खिलाड़ी राफेल नडाल ने भी अपना नाम वापस ले लिया. ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू होने से तीन सप्ताह पहले विश्व के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल ने अबु धाबी में होने वाली सीजन की पहली प्रदर्शनी स्पर्धा से नाम वापस ले लिया था. यह फैसला उन्होंने अपनी फिटनेस के चलते लिया.