view all

युवराज सिंह की वापसी के सारे रास्ते हुए बंद! बोर्ड अध्यक्ष एकादश में भी नहीं मिली जगह

12 सितंबर से चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच, दलीप ट्रॉफी में भी नहीं मिली है युवराज को जगह

FP Staff

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर अभ्यास मैच के लिए बोर्ड एकादश की चौथे श्रेणी की टीम का चयन किया है क्योंकि देश के शीर्ष 45 खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में व्यस्त हैं. दिलचस्प बात यह है कि चेपक स्टेडियम में 12 सितंबर को खेले जाने वाले इस मैच के लिए घोषित 14 सदस्यीय टीम में युवराज सिंह को टीम में जगह नहीं मिली है. युवराज को ईरानी कप के लिए भी नहीं चुना गया था. यानी अब युवराज सिंह की जगह देश के टॉप 74 खिलाड़ियों में भी नहीं है।

मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के नेतृत्व वाली चयनसमिति ने जिस 15 सदस्य टीम का चयन किया है उसमें आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा और एमएस वाशिंगटन सुंदर के साथ पूरी तरह से अनजान दिल्ली के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया को टीम में शामिल किया गया है.


खेजरोलिया 140 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं और भारतीय टीम में ऐसे गेंदबाज की जरूरत को देखते हुए उन्हें इस टीम में जगह दी गई है. पिछले सीजन में दिल्ली की ओर से सात लिस्ट ए मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी ने 17 विकेट लिए हैं, वह मुंबई इंडियंस की टीम में भी थे.

विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम ओडिशा के गोविंद पोद्दार और उत्तर प्रदेश के शिवम चौधरी को मिला है. हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पांच सौ रन भी नहीं बनाए हैं. टीम में बंगाल के श्रीवत्स गोस्वामी को भी जगह मिली है क्योकि बंगाल की ओर से पिछले सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीनों शीर्ष खिलाड़ी मनोज तिवारी, सुदीप चटर्जी और अभिमन्यु ईश्वरन दलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि दलीप ट्रॉफी के कारण उनके पास ज्यादा विकल्प नहीं थे. उन्होंने कहा, ‘दलीप ट्रॉफी के कारण चयनकर्ताओं की योजना नाकाम हो गई. दलीप ट्रॉफी की वजह से इस अभ्यास मैच के लिए यही सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी उपलब्ध हैं.’ पिछले सत्र में खराब प्रदर्शन करने वाले आईपीएल विशेषज्ञ मयंक अग्रवाल को भी विकल्प की टीम जगह मिली है. दलीप ट्रॉफी में जगह नहीं बनाने वाले भारतीय टीम के लिए वनडे खेल चुके गुरकीरत मान को भी इस टीम में शामिल किया गया है.

तेज गेंदबाज के रूप में टीम में खेजरोलिया और मान के अलावा अंडर-19 टीम के आवेश खान, गुजरात के कुशांग पटेल और पंजाब के संदीप शर्मा को शामिल किया गया है. बाएं हाथ के स्पिनर राहिल शाह और अक्षय कर्णेवार भी जगह बनाने में कामयाब रहे.