view all

तकनीक से होगा खेलों के स्तर में बदलाव - चेतन शर्मा

रविवार को स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन ने स्कूलों में खेलों का डिजिटलाइजेशन करने के लिए एक नेशनल वर्कशॉप का आयोजन किया

FP Staff

रविवार को स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में नेशनल वर्कशॉप का आयोजन किया. इस वर्कशॉप में 100 स्टेट मैनेडरों ने हिस्सा लिया. इसके साथ ही यहां लोगों को नेशनल टेलेंट सर्च प्रोग्राम के बारे में भी बताया गया.

एसएसपी ने एसएआई के सहयोग से, 2015 में 10-15 के आयु वर्ग के स्कूलों के लिए तीन-स्तरीय चैंपियनशिप (जिला, राज्य और राष्ट्रीय) का आयोजन किया. स्कूल इंडिया कप आयोजित करने के लिए एनटीएसएन कार्यक्रम शुरू किया गया. इसमें युवा प्रतिभा चेहरों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भारत के लिए मेडल जीतने के लिए तैयार किया जाता है. इस वर्कशॉप में मैनेजरों को खेलों में तकनी के इस्तमाल के बारे में बताया गया.


श्री ओम पाठक ने कहा, 'एसएआई के सहयोग से एनटीएसएन हमारे युवाओं को सभी स्तरों पर खेल खेलने के अवसर प्रदान करेगा. यह जीवन के लिए खेल और उच्च प्रदर्शन वाले खेल के लिए एक आधार है, लेकिन अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि आने वाले समय में देश के लिए जबरदस्त मूल्य पैदा होगा और देश के लिए अधिक प्रतिभा विकसित होगी.'

पूर्व भारत क्रिकेट खिलाड़ी और एसएसपीएफ की नेशनल स्कूल क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष श्री चेतन शर्मा ने कहा, "हमारे भविष्य के चैंपियन स्कूलों में हैं और आमतौर पर एथलीटों को तैयार करने के लिए कम से कम 10 साल का वक्त लगता है. यदि हमारे युवाओं को उच्चतम स्तर पर प्रदर्शन करन हैतो हमारे कोच और खेल प्रबंधकों को भी सर्वश्रेष्ठ होने की आवश्यकता है. यह वर्कशॉप स्कूल स्पोर्ट्स इंडिया कप के सीज़न 3 आयोजित करने के साथ साथ लिए हमारे खेल प्रबंधकों को भी तकनीक से लैस करेगी.'