view all

डायना एडुलजी ने बीसीसीआई का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड लेने से किया इनकार

बीसीसीआई को चलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की बनाई कमेटी की सदस्य हैं पूर्व महिला क्रिकेटर डायना

FP Staff

बीसीसीआई को चलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की बनाई प्रशासकों की समिति यानी सीओए की सदस्य और पूर्व महिला क्रिकेटर डायना एडुलजी ने बीसीसीआई की ओर से मिलने वाले लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड को लेने से मना कर दिया है.

उनका कहना है, ‘मुझे पता चला है कि बीसीसीआई की कमेटी ने मुझे लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देने का फैसला किया है. ना तो मैं और ना ही सीओए का कोई सदस्य इस कमेटी का मेंबर थे. चूंकि में सुप्रीम कोर्ट की बनाई सीओए की सदस्य हूं लिहाजा यह अवॉर्ड लेना ठीक नहीं होगा. मैंने इस बात पर अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों और शुभचिंतको के साथ चर्चा की और उन सभी ने मेरे फैसले को सही माना है.’


बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना, सैक्रेटरी अमिताभ चौधरी और वरिष्ठ पत्रकार एन राम की कमेटी ने डायना को सीके नायडू लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए चुना था.

डायना ने 17 साल के करियर में 20 टेस्ट और 34 वनडे खेले, जिसमें उन्होंने क्रमश: 63 और 46 विकेट चटकाए हैं. गौरतलब है कि डायना जिस समय क्रिकेट खेलती थी, उस समय महिलाओं के क्रिकेट का काम भारतीय महिला क्रिकेट संघ संभालती थी.

.एडुलजी, कुलकर्णी और शाह उस भारतीय महिला  टीम का हिस्‍सा थी, जिसने 1976 में भारत के लिए पहला टेस्‍ट मैच खेला था.