view all

जानिए आखिर क्यों बताया कोहली ने धोनी को अपना कप्तान!

कोलंबों में धोनी के 300 वें वनडे से पहले कप्तान विराट कोहली का संदेश, कहा - धोनी हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे

FP Staff

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के संन्यास की खबरों के बीच उनके और मौजूदा कप्तान विराट कोहली के बीच मनमुटाव की खबरें भी मीडिया में आती रहती हैं लेकिन धोनी और कोहली के बीच के बेहतरीन रिश्तों की मिसाल गुरूवार को देखने को मिली .

कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ चौथा वनडे पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के करियर का 300वां वनडे मैच था. इस खास मौके पर उन्हें टीम की तरफ से मोमेंटो भेंट किया गया. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने क्रिकेट में धोनी के योगदान को अहम बताते हुए भावुक संदेश भी दिया.


विराट कोहली ने टीम की तरफ से धोनी को मोमेंटो भेंट किया और कहा कि आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे. इस मौके पर टीम के बाकी खिलाड़ी भी मौजूद थे. कोहली ने इस अवसर पर कहा,'हममें से 90 प्रतिशत ने आपकी कप्तानी में अपना करियर शुरू किया. आपको यह मोमेंटो देना मेरे लिये सम्मान की बात है. आप हमेशा हमारे कप्तान रहेंगे.'

चौथे वनडे में धोनी ने नाबाद 49 रन बनाए और इसके साथ ही करियर में सबसे अधिक बार नाबाद रहने का रेकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम कर लिया. धोनी के इस ऐतिहासिक मैच में कप्तान विराट कोहली ने शानदार 131 रनों की यादगार पारी भी खेली. उनके अलावा रोहित शर्मा ने भी बेजोड़ शतक लगाया.