view all

श्रीनगर के आर्मी स्कूल पहुंचे धोनी, बच्चों को पढ़ाया पढ़ाई और खेल बैलेंस करने का पाठ

लेफ्टिनेंट कर्नल के तौर पर यूनिफॉर्म पहनकर स्कूल पहुंचे धोनी

FP Staff

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके महेंद्र धोनी इस वक्त छुट्टी पर है. वह भारत और श्रीलंका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं है. खाली समय का फायदा उठाते हुए धोनी अपनी बाकी जिम्मदारियां निभा रहे हैं. धोनी को फौज में लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक दी गई है. और एक बार फिर धोनी अपने इस अवतार में नजर आए. बुधवार को धोनी यूनिफॉर्म में श्रीनगर के एक आर्मी स्कूल में दिखाई दिए.

धोनी यहां बच्चों से मिले और उन्हें खेल और पढ़ाई के बीच बैलेंस बनाने का पाठ पढ़ाया. धोनी का फौज के प्रति प्यार सभी को पाता है. उनके कपड़े से लेकर बैग तक कैमफ्लॉग प्रिंट में दिखाई देते हैं. ऑफ फील्ड धोनी को जब भी मौका मिलता है वह इस तरह के कार्यक्रमों का हिस्सा बनते हैं.


चिनार कॉर्प्स ने अपने ट्विटर हैंडल से धोनी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह बच्चों से बात करते दिखाई दे रहे हैं.

धोनी ने 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था जिसके बाद से वह बस टी20 और वनडे में खेलते दिखते हैं. 10 दिसंबर से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में वह टीम का हिस्सा होंगे.