view all

धोनी ने किया आईपीएल में अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव की वजह का खुलासा

धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने तीसरी बार किया है आईपीएल के खिताब पर कब्जा

FP Staff

बीते एक साल से टीम इंडिया में एमएस धोनी का बाटिंग ऑर्डर चर्चा का विषय बना हुआ. आईपीएल में धोनी अपने बैटिंग ऑर्डर को बदल कर ना सिर्फ अपनी बल्लेबाजी के हुनर का मुजाहिरा किया बल्कि उनकी टीम ने भी तीसरी बार खिताब पर कब्जा कर लिया. अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव और जल्दी बल्लेबाजी करने उतरने के पर बात करते हुए धोनी ने कहा है कि मिडिल ऑर्डर में उतरने से उन्हें पूरे टूर्नामेंट में ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजी करने का मौका मिला.

धोनी ने अपना बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की वजह का खुलासा करते हुए कहा है, ‘मैं यह सुनिश्चित करना चाहता था कि कि मैं टीम को जिताने की ज्यदा जिम्मेदारी अपने कंधों पर डालूं लेकिन बैटिंग ऑर्डर में नीचे उतरने से मुझे यह मौका नहीं मिल पाता.’


धोनी की मुताबिक वह एक ऐसी टीम बनाना चाहते थे जिसकी बल्लेबाजी में गहराई हो ताकि उन्हें जल्दी बल्लेबाजी करने का मौका मिल सके.  हालांकि उन्हें पूरे टूर्नीमेंट में कभी अपनी बल्लेबाजी की पूरी गहराई को परखने का मौका नहीं मिला. धोनी का मानना है कि उनके लिए बैटिंग ऑर्डर में जल्दी उतरने का मतलब नंबर 3, 4 या 5 नहीं बल्कि उनका मकसद ज्यादा से ज्यादा ओवर खेलने का था और आखिरकार वह इसमे वह कामयाब भी रहे.